School Holidays 2025: कल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

School Holidays 2025: इस राज्य में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां अब 25 अप्रैल से शुरू होंगी. पहले यह छुट्टियां 1 मई से तय थींं सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. शिक्षकों की ड्यूटी पहले की तरह जारी रहेगी.

By Govind Jee | April 24, 2025 11:43 AM
an image

School Holidays 2025 in Hindi: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बढ़ती गर्मी और लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां पहले शुरू करने का फैसला किया है. अब यह छुट्टियां 25 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक चलेंगी. पहले यह अवकाश 1 मई से शुरू होना था. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह बदलाव किया है. हालांकि, यह फैसला सिर्फ छात्रों पर लागू होगा. शिक्षक अपने नियमित कार्यों में शामिल रहेंगे. (Chhattisgarh school vacation dates 2025 in Hindi)

School Holidays 2025: तापमान 44 डिग्री के पार, लू का असर जारी

राज्य के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. 22 अप्रैल को रायपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे जिलों में तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना रहेगा. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी. 

Chhattisgarh summer vacation 2025 in Hindi: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत सबसे अहम है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे इस गर्मी में धूप से बचें, घर के अंदर रहें, खूब पानी पिएं और रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें. 

School holidays 2025 Chhattisgarh in Hindi: बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादा गर्मी में बाहर निकलने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और थकावट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस फैसले का कई अभिभावकों और शिक्षकों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि बच्चों की जान की सुरक्षा पहले है. वहीं, शिक्षक तय कार्यक्रम के अनुसार अपने काम में लगे रहेंगे ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो. सरकार ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे गर्मी में सावधानी बरतें और लू से बचने के उपाय अपनाएं.

पढ़ें: Success Story: भेड़पालक समुदाय के बीरप्पा ने UPSC में रचा इतिहास, वीडियो देख आपको भी होगा गर्व

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version