School Holidays 2025: तापमान 44 डिग्री के पार, लू का असर जारी
राज्य के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. 22 अप्रैल को रायपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे जिलों में तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना रहेगा. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी.
Chhattisgarh summer vacation 2025 in Hindi: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत सबसे अहम है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे इस गर्मी में धूप से बचें, घर के अंदर रहें, खूब पानी पिएं और रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें.
School holidays 2025 Chhattisgarh in Hindi: बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, ज्यादा गर्मी में बाहर निकलने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और थकावट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में सरकार का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस फैसले का कई अभिभावकों और शिक्षकों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि बच्चों की जान की सुरक्षा पहले है. वहीं, शिक्षक तय कार्यक्रम के अनुसार अपने काम में लगे रहेंगे ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो. सरकार ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे गर्मी में सावधानी बरतें और लू से बचने के उपाय अपनाएं.
पढ़ें: Success Story: भेड़पालक समुदाय के बीरप्पा ने UPSC में रचा इतिहास, वीडियो देख आपको भी होगा गर्व