9 घंटे की नींद से मिले 9 लाख! पढ़ाई नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट
Sleep Champion of the Year: UPSC की तैयारी कर रही पुणे की पूजा वाव्हल ने रोज 9 घंटे सोकर ‘Sleep Champion of the Year’ का खिताब जीता और 9 लाख का इनाम भी पाया. यह कॉम्पिटिशन नींद की गुणवत्ता पर आधारित था, जो Work From Home इंटर्नशिप के रूप में हुआ. जानें कैसे सिर्फ नींद से उन्होंने यह खिताब जीता.
By Shubham | July 7, 2025 7:53 AM
Sleep Champion of the Year: क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ सोने से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं? यह कोई सपना नहीं बल्कि पुणे की UPSC उम्मीदवार पूजा माधव वाव्हल की सच्ची कहानी है. पूजा ने एक अनोखे कॉम्पिटिशन यानि Sleep Internship में हिस्सा लिया था और उन्होंने “Sleep Champion of the Year” का टाइटल जीता. आइए जानें इस बारे में विस्तार से.
Sleep Champion of the Year: कैसे होती है ये नींद वाली इंटर्नशिप?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनोखी इंटर्नशिप का आयोजन हर साल एक वेलनेस स्टार्टअप द्वारा किया जाता है. प्रतियोगियों को Contactless Sleep Tracker और Wakefit Mattress दिए जाते हैं ताकि उनकी नींद की क्वालिटी को मॉनिटर किया जा सके. इसके साथ ही उन्हें कुछ खास वर्कशॉप्स और स्लीप-हैबिट सुधारने वाले चैलेंज भी दिए जाते हैं.
स्लीप ट्रैकिंग: रोज 9 घंटे सोना
फीडबैक रूटीन: घर से फॉर्म भरना और नींद के अनुभव शेयर करना
फन टास्क्स: जैसे Blindfold Bed, Alarm Hunt और Sleep-Off.
कैसे बनी पूजा ‘स्लीप चैंपियन’?
पूजा वाव्हल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.36 स्कोर के साथ टॉप पोजिशन हासिल की. इस कॉम्पिटिशन के फाइनल राउंड में 15 फाइनलिस्ट्स पहुंचे, जिन्हें 1 लाख की राशि दी गई. लेकिन पूजा को बतौर टॉप परफॉर्मर 9 लाख से अधिक का कैश प्राइज मिला.
2019 में हुई थी शुरुआत, अब बन चुका है ट्रेंड
इस अनोखे कॉन्सेप्ट की शुरुआत 2019 में हुई थी और अब तक इसके चार सीज़न पूरे हो चुके हैं.
हर साल लाखों आवेदन आते हैं और यह इंटर्नशिप भारत के वेलनेस और स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक कल्चरल ट्रेंड बन चुकी है.
हर सिलेक्टेड “Sleep Intern” को 60 दिनों तक रोज कम से कम 9 घंटे सोने की शर्त पूरी करनी होती है.
वर्क फ्रॉम होम है ये इंटर्नशिप
इस इंटर्नशिप की खास बात यह है कि इसे आप पूरी तरह घर बैठे (Work from Home) कर सकते हैं.
60 दिन पूरे करने के बाद टॉप स्लीपर को 10 लाख तक का रिवॉर्ड मिल सकता है.