Sofia Qureshi Education Qualification: सोफिया कुरैशी ने कौन-सी पढ़ाई की है? Indian Army में ऐसे हुई थी एंट्री

Sofia Qureshi Education Qualification in Hindi: POK में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अफसर हैं जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य दल का नेतृत्व किया. उन्होंने 2016 में यूएन पीस कीपिंग मिशन के लिए एक ऑल-मेल कंटिंजेंट का कमांड किया था.

By Shubham | May 7, 2025 6:37 PM
an image

Sofia Qureshi Education Qualification in Hindi: POK में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor on POK) के बाद सोफिया ने वैश्विक मीडिया के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखा. लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अफसर हैं जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य दल का नेतृत्व किया. उन्होंने 2016 में यूएन पीस कीपिंग मिशन के लिए एक ऑल-मेल कंटिंजेंट का कमांड किया था, जो कि एक ऐतिहासिक पल था. आइए जानते हैं उन्होंने कौन-सी पढ़ाई की (Sofia Qureshi Education Qualification) और आर्मी में कैसे चयन हुआ.

सोफिया की शैक्षणिक योग्यता (Sofia Qureshi Education Qualification)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया ने बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. विज्ञान की पढ़ाई और सेना के तकनीकी प्रशिक्षण का उनका यह मेल उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचाता है. वह  सिग्नल कोर से हैं जो सेना के कम्युनिकेशन और सूचना प्रणाली की जिम्मेदारी संभालती है. 

यह भी पढ़ें- Air Strike on POK: मैं ही मर गया होता… मुंबई हमले का सरगना अब मांग रहा ‘मौत की भीख’, आतंकी मसूद अजहर के घर पर बमबारी

इस वर्ष हुई थी सेना में एंट्री (Sofia Qureshi in Hindi)

सोफिया कुरैशी ने 1999 में भारतीय सेना में अपनी सेवा शुरू की थी. उन्होंने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से ट्रेनिंग ली और उसी साल उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया. बताया जाता है कि उनके दादा भी भारतीय सेना में थे, जिससे उन्हें देशसेवा की प्रेरणा मिली. सोफिया की शादी भारतीय सेना के मैकेनाइज़्ड इन्फेंट्री में कार्यरत अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है. सोफिया ने 2006 में कांगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक (Military Observer) के रूप में काम किया. उन्होंने मिशन में अपनी काबिलियत से खास पहचान बनाई.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version