विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025)
100 शब्दों में विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025) इस प्रकार है-
सुप्रभात सभी को. हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के महत्व को समझाने के लिए होता है. हमें जो कुछ भी चाहिए जैसे- हवा, पानी, खाना और रहने की जगह, सब हमें पृथ्वी से ही मिलता है. लेकिन प्रदूषण और पेड़ों की कटाई से हमारी धरती को नुकसान हो रहा है. हमें प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए, पेड़ लगाने चाहिए और पानी बचाना चाहिए. छोटी-छोटी कोशिशें बड़ा बदलाव ला सकती हैं. आइए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम पर्यावरण को साफ और हरा-भरा बनाएंगे.
धन्यवाद और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- Essay on World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध ऐसे लिखें छात्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025)
200 शब्दों में स्कूल छात्रों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Speech on World Environment Day 2025) इस प्रकार है-
सुप्रभात सभी को
आज मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर बोलने आया/आई हूं. यह दिन हर साल 5 जून को मनाया जाता है. यह दिन हमें यह याद दिलाने के लिए है कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे आसपास का हर पेड़, पशु, पानी और हवा सब मिलकर पर्यावरण बनाते हैं.
आज पृथ्वी पर प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. अगर हम इन मुद्दों को नजरअंदाज करते हैं तो हमारा भविष्य संकट में पड़ सकता है. हम सभी छोटे-छोटे कामों से बड़ा असर डाल सकते हैं, जैसे- प्लास्टिक का कम उपयोग, ज्यादा पेड़ लगाना, पानी बचाना और सफाई रखना.
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की एक थीम होती है, जो किसी खास समस्या पर ध्यान केंद्रित करती है. आइए हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करें. क्योंकि यह स्वस्थ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधार है. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी