एसएससी सीजीएल टीयर 2 का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी
SSC CGL 2024 Tier 2 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज 14 जनवरी 2025 को संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2024 टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. टियर 1 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा सिटी स्लिप 2024 देख सकते हैं.
By Shaurya Punj | January 14, 2025 2:36 PM
SSC CGL 2024 Tier 2 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 18 से 20 जनवरी, 2025 के बीच पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग दिनों या शिफ्ट में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 परीक्षा आयोजित करेगा. आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जारी होने पर SSC CGL टियर 2 हॉल टिकट देख सकेंगे. टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को होगी.
स्टेप 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और आपका SSC CGL एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 5: हॉल टिकट डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए प्रिंटआउट लें.
कब हुई थी एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा
टियर 1 एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 से 26 सितंबर के बीच हुई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी. उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक अस्थायी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते थे. उम्मीदवार टियर 2 के लिए तभी उपस्थित हो सकते हैं जब वे टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर लें. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 17,727 ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरना है.