SSC Exam Canceled: क्या एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी की रची गई थी साजिश? TCS पर लग रहा आरोप, हो रही है जांच

SSC Exam Canceled: एसएससी परीक्षाओं में हालिया अव्यवस्थाओं को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. पवन गंगा परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा है कि इन परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के पीछे पूर्व वेन्डर कंपनी TCS की भूमिका हो सकती है. हालांकि टीसीएस ने इस आरोपों को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया है.

By Pritish Sahay | July 30, 2025 10:10 PM
an image

SSC Exam Canceled: बीते दिनों पूरे देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं के रद्द किए जाने या देर से शुरू पर बवाल मचा है. परीक्षा में व्यवधान और रद्दीकरण पर कॉर्पोरेट हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि यह आकस्मिक नहीं बल्कि जानबूझकर परीक्षा देर से शुरू की गई या इसे रद्द कर दिया गया. पूरे प्रकरण पर पवन गंगा परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए गड़बड़ियों के लिए पूर्व वेंडर कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) पर उंगली उठाई है. हालांकि टीसीएस ने एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी वाले आरोप को झूठा और निराधार बताते हुए इसे खारिज कर दिया है.

क्या है मामला?

देशभर में SSC परीक्षाएं या तो रद्द कर दी गई या कई घंटे देरी से शुरू हुईं. कई परीक्षा केंद्र समय पर नहीं खुले, कहीं स्टाफ नदारद रहे, और छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी भी जाहिर की, वहीं विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा. शिकायत में कहा गया है कि गड़बड़ी का असली मकसद बड़े पैमाने पर व्यवधान उत्पन्न करना और सरकार की और से शुरू किए गए विकेन्द्रीकृत परीक्षा मॉडल को कमजोर करना था.

पवन गंगा सेंटर के प्रभारी ने की शिकायत

घटना पर पवन गंगा सेंटर के प्रभारी ने अपने लेटरहेड पर एक औपचारिक शिकायत दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया कि “TCS से जुड़े लोगों ने उन्हें परीक्षा में बाधा डालने का दबाव डाला.” कथित रूप से उन्हें धमकी दी गई “अगर तुम सहयोग नहीं करोगे, तो सेंटर किसी और से चलवाएंगे.” पवन गंगा सेंटर के प्रभारी के अनुसार “TCS ने कुछ परीक्षा केंद्रों के स्टाफ को रिश्वत देकर केंद्र बंद रखने, अव्यवस्था फैलाने और छात्रों को समय पर प्रवेश न देने के निर्देश दिए.”

क्यों TCS पर उठ रहे सवाल ?

सरकार की तरफ से परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और डिजिटल बनाए जाने के कदम से TCS की एकाधिकार स्थिति खतरे में पड़ गई है. माना जा रहा है कि इसी कारण से कंपनी ने यह अस्थिरता फैलाने का प्रयास किया, ताकि नई व्यवस्था पर सवाल खड़े हों और पुरानी प्रणाली वापस आ जाए.

सरकार की सख्ती

केंद्र सरकार ने अब SSC परीक्षाओं को प्रत्यक्ष नियंत्रण में ले लिया है. सभी आगामी परीक्षाओं की तैयारियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. यदि जांच में TCS दोषी पाया गया, तो कानूनी और अनुबंधीय कार्रवाई तय है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version