Student Visa in Hindi: स्टूडेंट वीजा क्या है और भारतीय छात्रों के लिए वीजा कितने प्रकार का होता है? जानें अंतर

Student Visa in Hindi: विदेश में पढ़ाई का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए Student Visa सबसे पहली जरूरत होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टूडेंट वीजा भी कई प्रकार के होते हैं और हर देश के नियम अलग होते हैं? इस लेख में हम बताएंगे स्टूडेंट वीजा क्या होता है, इसके प्रकार क्या हैं और इनके बीच क्या फर्क है.

By Shubham | June 6, 2025 7:47 AM
an image

Student Visa in Hindi: विदेश में पढ़ाई करने के लिए छात्र वीजा महत्वपूर्ण है. छात्र वीजा को दो सेक्शन में डिवाइड किया गया है. इसमें शॉर्ट टर्म स्टूडेंट वीजा और लॉन्ग टर्म स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम के ड्यूरेशन के आधार पर निर्भर करता है. हालांकि कुछ देश छात्र वीजा को छात्र के प्रकार पर कैटेगराइस करते हैं कोर्स की ड्यूरेशन के हिसाब से नहीं. आइए इस लेख में छात्र वीजा क्या है और भारतीय छात्रों के लिए US स्टूडेंट वीजा कितने प्रकार का होता है और इनमें अंतर के बारे में जानेंगे.

छात्र वीजा क्या होता है? (Student Visa in Hindi)

Student Visa in Hindi: छात्र वीजा (Student Visa) एक स्पेशल परमिट की तरह होता है जो विदेश में पढ़ने जाने के लिए स्टूडेंट्स के लिए जारी होता है. स्टूडेंट वीजा को उस देश की सरकार परमिट के रूप में देती है जहां छात्र पढ़ने जाने वाले हों. स्टूडेंट वीजा की मदद से छात्र उस देश में पढ़ाई कर सकते हैं जहां उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी है. छात्र वीजा की मदद से छात्र अपनी होम कंट्री से स्टडी अब्रॉड की यात्रा तय करने में सफलता पाते हैं.

यह भी पढ़ें- CLAT 2025 Second Merit List Out: CLAT सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना नाम

F-1, M-1 और J वीजा में क्या अंतर है? (Student Visa in Hindi)

बिजनेस या नॉन एकेडमिक क्लासेज में एडमिशन के लिए M-1 वीजा के लिए आवेदन करना होता है. पढ़ाई या डिग्री के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वालों को F-1 वीजा के लिए आवेदन करना होता है. F-1 वीजा फुल टाइम स्टूडेंट्स के लिए होता है. जे एक्सचेंज वीजा एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने के लिए है.

नोट- स्टूडेंट वीजा की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. अगर आप स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी करें.

यह भी पढ़ें- SSC Sarkari Naukri: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी और JHT के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version