Success Story: स्वाति सिंह ने निदा फाजली साहब के मशहूर शेर ‘सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो- सभी हैं भेड़ में तुम भी निकल सको तो चलो’ को बिल्कुल सही साबित कर दिखाया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 के हाल ही में घोषित परिणामों में स्वाति सिंह ने सातवीं रैंक हासिल की है. आपको बता दें कि सतना जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली स्वाति के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है. यह रास्ता उस मेड़ की तरह था जब धान की खेती के दौरान मेड़ काफी कच्ची और फिसलन भरी होती है, उसके बावजूद हर कोई उस मेड़ पर अपने सिर पर बोझ लेकर बड़ी सावधानी से चलता है, उसी तरह मध्य प्रदेश की स्वाति अपने किसान पिता की जिम्मेदारियां सिर पर लेकर निकल पड़ी थीं. अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के अटूट सहयोग से उन्होंने डिप्टी कलेक्टर का पद आखिरकार हासिल कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें