Success Story: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों

Success Story: IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की सफलता की प्रेरणादायक कहानी. IIT और डेंटल कॉलेज छोड़कर दोनों ने UPSC पास कर देश सेवा का रास्ता चुना. तुषार ने दूसरी कोशिश में 86वीं रैंक पाई, नवजोत ने पहली बार में 735वीं रैंक. दोनों की मेहनत, रणनीति और समर्पण आज युवाओं को प्रेरित कर रहा है. यह कहानी बताती है कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी सपना साकार हो सकता है.

By Govind Jee | June 26, 2025 6:01 PM
an image

Success Story in Hindi: UPSC जैसी कठिन परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है. इन्हीं में से एक नाम है IAS तुषार सिंगला का. तुषार ने अपनी दूसरी कोशिश में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और देशभर में 86वीं रैंक हासिल की. 

बेगूसराय के डीएम बने IAS तुषार सिंगला

तुषार सिंगला ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2013 में UPSC की तैयारी शुरू की.  तैयारी के दौरान उन्होंने खुद को दो फेज में बांटा, पहला फेज मई से नवंबर 2013 तक चला. फिर छह महीने का ब्रेक लिया और जून 2014 से दोबारा पढ़ाई शुरू की. उन्होंने बताया कि अंतिम पांच महीने सबसे अहम और निर्णायक थे. (UPSC Success Story in Hindi)

तुषार ने परीक्षा में प्रीलिम्स के पहले पेपर में 85 और दूसरे पेपर में 78 सवाल हल किए. उन्होंने मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहा कि सही रणनीति और समझदारी से की गई गेसिंग से सफलता मिल सकती है. वर्तमान में तुषार सिंगला बिहार के बेगूसराय जिले में जिला पदाधिकारी (DM) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे उलुबेरिया में SDO और बिहार डेवलपमेंट मिशन में चीफ जनरल मैनेजर रह चुके हैं. 

पढ़ें: Success Story: बिहार के किशनगंज का अनिल बसक, सड़क किनारे ठेला लगाने वाले के बेटे से बने IAS अधिकारी

IPS नवजोत सिमी, डेंटिस्ट से बनीं पुलिस अफसर

तुषार सिंगला की पत्नी IPS नवजोत सिमी भी एक प्रेरणादायक नाम हैं. नवजोत ने पहले डेंटिस्ट के रूप में करियर शुरू किया था लेकिन उनका सपना था UPSC पास करना. उन्होंने दिल्ली में कोचिंग लेकर UPSC की तैयारी की और पहले ही प्रयास में 735वीं रैंक हासिल की. 

नवजोत का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ. उनके पिता बैंक मैनेजर और मां गृहिणी हैं. उन्होंने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से BDS की पढ़ाई की.  बाद में यूपीएससी में सफलता पाने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग ली. 

नवजोत आज एक सशक्त महिला अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी लोकप्रियता है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. नवजोत फिलहाल कहां तैनात हैं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबरों की मानें तो वह गोपालगंज या बेगूसराय में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

पढ़ें: Captain Shubhanshu Shukla Education: NDA पास कर बने पायलट, अब अंतरिक्ष में उड़ान, शुभांशु शुक्ला की पढ़ाई और मिशन की कहानी

Success Story: सफलता की साझी कहानी

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की जोड़ी न केवल एक आदर्श दंपति है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में संघर्ष कर सफलता हासिल की और देश की सेवा में जुटे हैं. इनकी कहानी बताती है कि सही दिशा, समर्पण और निरंतर प्रयास से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version