Success Story: झुग्गी में गुजारी रातें, चावल-अचार खाकर काटे दिन, आज Google में 4.3 करोड़ का पैकेज

Success Story: झुग्गी में बीता जीवन, पहनने को नहीं थे ढंग के कपड़े, आज गूगल के टॉप 6 कर्मचारियों में नाम शामिल. जानें अशोक तालपात्र की सफलता की कहानी.

By Pushpanjali | March 19, 2025 5:03 PM
an image

Success Story: कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति में कुछ करने का जुनून हो तो परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों उसे सफल होने से नहीं रोक सकतीं. दृढ़ निश्चय और जुनून से सही दिशा मे प्रयास किया जाए तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है और इसे ही चरितार्थ किया है अशोक तालपात्रा ने. उन्होंने जिद, जज्बे और मेहनत से अपने और परिवार के हालात बदले. आज हम आपको ऐसे ही एक होनहार लड़के की सफलता की कहानी बतायेंगे जिसके सर पर न तो छत थी, ना बदन पर ढंग के कपड़े और न ही भरपेट खाना लेकिन अशोक तालपात्रा (Ashok Talapatra) ने अपने मेहनत से आज गूगल जैसी टॉप कंपनी में 4.3 करोड़ का सालाना पैकेज हासिल किया.

झोपड़ी में बीता जीवन

हैदराबाद के रहने वाले अशोक तालपात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति काफ़ी कमजोर थी. उनके परिवार की कुल आय केवल 10 हज़ार रुपये थी जिसमें मुश्किल से गुज़रा हो पाता था. इस कारण वे कभी एक अच्छे घर में नहीं रह पाये. उनके पास रहने के लिए बस एक झोपड़ी थी जिसके छत से पानी टपकता था. बारिश के दिनों में तो स्थिति इतनी ख़राब हो जाती थी कि घर में पानी भर जाने के वजह से पूरा परिवार रात भर सो नहीं पाता था.

चावल अचार खाकर किया गुजारा

अशोक के परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि किसी किसी दिन हालात इतने खराब हो जाते थे कि उनका परिवार भूखे पेट सो जाता था और अधिकतम दिनों में तो चावल और अचार जैसी चीजें खाकर वे लोग गुजारा करते थे. अपने परिवार की इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए अशोक ने ये ठान लिया कि वे अपने परिवार के लिए जीवन में कुछ बड़ा करेंगे और तभी उन्होंने ये ठान लिया कि वे आईआईटी की तैयारी करेंगे. साल 2010 में उन्होंने आईआईटी की परीक्षा पास की और उन्हें आईआईटी बॉम्बे में सीट मिली.

बचपन से ही हासिल किए अव्वल मार्क्स

अशोक बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे हैं. उन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री में 9.13 CGPA हासिल किया था. बात करें उनकी प्रारंभिक शिक्षा की तो उन्होंने 10वीं में 95.4% और 12वीं में 95.2% अंक हासिल किए थे.

30 की उम्र में Google के टॉप 6 पेड कर्मचारियों में नाम

अशोक तालपात्रा ने आईआईटी में पूरे देश में 63वां रैंक हासिल किया था और उन्हें वहीं से गूगल में प्लेसमेंट मिला था. आज 30 साल की उम्र में वो गूगल के टॉप 6 पेड एम्प्लॉयीज की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी मेहनत और उनकी कामयाबी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: पति के गुजरने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, 63 की उम्र में हर महीने कमा रहीं हैं 20 से 30 लाख रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version