Success Story: बिहार में नक्सलवाद और अपराध से निपटने के बाद अब राजनीति में एंट्री, पढ़िए IPS नूरुल होदा की संघर्ष भरी कहानी
Success Story: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नूरुल होदा ने 1995 बैच से सेवा देने के बाद स्वेच्छा से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा है. उन्होंने 'विकासशील इंसान पार्टी' (VIP) जॉइन की है. उनकी बहादुरी की कई प्रेरणादायक कहानियां हैं.
By Pushpanjali | April 16, 2025 1:39 PM
Success Story Of IPS Nurul Hoda: बिहार में 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के बाद अपनी इच्छा से पुलिस सेवा को अलविदा कहने का निर्णय लिया है. अब वे सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. इस सिलसिले में उन्होंने मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली ‘विकासशील इंसान पार्टी’ (VIP) का दामन थामने का फैसला किया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे IPS नूरुल होदा की सफलता की कहनी और उनकी बहादुरी से जुड़ी कई खास कहानियां.
कौन हैं नुरुल होदा ?
मो. नुरुल होदा, बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं. वे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में महानिरीक्षक (IG) के पद तक पहुंचे. UPSC से पहले उनका सिलेक्शन अवर सेवा चयन परिषद और 39वीं बीपीएससी में हुआ था, लेकिन उन्होंने इन पदों को स्वीकार नहीं किया था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी में ही हुई, इसके बाद उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और आगे चलकर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि हासिल की. नुरुल होदा को अंग्रेजी के अतिरिक्त उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं का भी अच्छा ज्ञान है. वे एक समर्पित मैराथन धावक हैं और प्रतिदिन 10 किलोमीटर दौड़ना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वे अपने पैतृक गांव में लगभग 300 बच्चों को निःशुल्क आधुनिक शिक्षा प्रदान करते हैं.
इससे पहले IPS शिवदीप लांडे ने भी दिया इस्तिफा
नुरुल होदा के पहले बिहार के युवा और कर्मठ IPS शिवदीप लांडे ने भी इस्तिफा दिया है और उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई है जिसका नाम है “हिंद” सेना पार्टी.