Jharkhand Board Topper 2025: झारखंड बोर्ड में अमृता का कमाल, 98.2% मार्क्स, JEE टाॅपर बनने की तैयारी

Jharkhand Board Topper 2025: अमृता गुप्ता ने झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त कर हजारीबाग का नाम रोशन किया. वह कोटा में जेईई की तैयारी कर रही है और उनका सपना है आईआईटी इंजीनियर बनने का. उनकी मेहनत और लक्ष्य प्रेरणादायक है.

By Pushpanjali | May 27, 2025 1:39 PM
an image

Jharkhand Board Topper 2025: इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की मेधावी छात्रा अमृता गुप्ता ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. अपनी मेहनत और लगन के बल पर अमृता ने राज्य के टॉपर्स में जगह बनाई है.

IIT इंजीनियर बनने का सपना

अमृता अब अपना अगला कदम इंजीनियरिंग के सर्वोच्च संस्थान IIT में दाखिले की ओर बढ़ा रही हैं. वर्तमान में वह कोटा के एलन संस्थान में रहकर जेईई की कड़ी तैयारी कर रही हैं. उनका सपना है कि वे देश की किसी शीर्ष IIT से इंजीनियरिंग कर देश के विकास में योगदान दें.

पिता का सहयोग बना प्रेरणा, परिवार का गर्व बनीं अमृता

अमृता के पिता प्रमोद कुमार साह ने हमेशा बेटी को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उन्होंने कभी भी संसाधनों की कमी को अमृता की शिक्षा में आड़े नहीं आने दिया. अमृता कहती हैं, “मेरे पापा मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. उनका भरोसा ही मेरी प्रेरणा है.”

Also Read: JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में गीतांजली ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी टाॅपर लिस्ट

नियमित पढ़ाई और आत्मविश्वास है सफलता की कुंजी

अमृता का मानना है कि नियमितता, अनुशासन और आत्मविश्वास ही किसी भी परीक्षा में सफलता की असली चाबी है. उन्होंने पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी की तरह लिया. हर विषय को गहराई से समझना और खुद से सवाल पूछना उनकी आदत में शामिल रहा.

प्रभात खबर की ओर से अमृता को ढेरों शुभकामनाएं – आने वाला कल तुम्हारा है!

Also Read: Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा

Also Read: Jharkhand Board 10th Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने गाड़ा झंडा, गीतांजलि को मिले 98.6 प्रतिशत मार्क्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version