यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार 1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स पास हुए हैं. इसमें 51वें नंबर पर रुचिका झा का नाम है. रुचिका ने सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 51 लाकर पास की है. आइए रुचिका की इस सफलता को करीब से जानते हैं.
Success Story of Ruchika Jha: कौन है रुचिका झा?
रुचिका झा मूलरूप से बिहार की रहने वाली है. हालांकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है. रुचिका के पिता कैमिस्ट्री के टीचर हैं. वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं. शुरू से पढ़ाई में अव्वल रुचिका की स्कूलिंग दिल्ली में ही हुई है.
ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें
इंजीनियरिंग की डिग्री
स्कूलिंग खत्म होने के बाद रुचिका ने इंजीनियरिंग करने का मन बनाया. इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज से उन्होंने बीटेक की डिग्री ली. रुचिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
पत्रकारिता में करियर
इंजीनियरिंग खत्म होने के बाद रुचिका झा ने पत्रकारिता में करियर बनाने का सोचा. इसके लिए वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) में दाखिला लिया. पत्रकारिता में डिप्लोमा लेने के बाद वो न्यूज एजेंसी पीटीआई में बतौर कॉपी एडिटर काम करने लगीं.
यूपीएससी करने का मन
रुचिका झा के सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वो 2022 में पीटीआई छोड़कर एक एजुकेशनल कंपनी में सॉफ्ट स्किल ट्रेनर बन गईं. इस दौरान उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ. रुचिका सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.
यूपीएससी में रैंक 51
रुचिका झा को सिविल सर्विस 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 51 प्राप्त हुआ है. रुचिका को रैंक के अनुसार आईएएस कैडर मिल सकता है. बता दें कि इस बार उन्हें सिविल सर्विस की परीक्षा में कुल 999 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा