Success Story: देश को मिली यंगेस्ट IAS, 21 साल की आस्था ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा

Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट (UPSC Topper List 2025) भी जारी हो गई है. इस साल देश को सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर मिली है.

By Ravi Mallick | April 23, 2025 5:14 PM
an image

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. एक बार फिर यूपीएससी रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. बता दें कि टॉप 2 लड़कियां ही हैं. वहीं रैंक 61 लाने वाली यूपीएससी टॉपर आस्था सिंह की चर्चा हर तरफ हो रही है. आस्था का नाम देश की यंगेस्ट IAS की लिस्ट में शामिल हो गया है.

कई लड़कियों ने टॉपर्स लिस्ट (UPSC Toppers List 2025) में जगह बनाई है. इसमें एक नाम आस्था सिंह का भी शामिल है. आस्था सिंह को सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी कहा जाा रहा है. बता दें कि उन्होंने महज 21 की उम्र में ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली है. आइए उनके संघर्ष को करीब से जानते हैं.

Success Story of IAS Aastha Singh: पंजाब की रहने वाली आस्था सिंह

आस्था सिंह मूल रूप से पंजाब के पंचकुला की रहने वाली हैं. उनके पिता ब्रिजेश सिंह हरियाणा के पंचकूला में स्थित एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत है. आस्था सिंह का पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के डोभी तहसील स्थित कुशहां कनौरा गांव में है.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी में बिहार का जलवा कायम, टॉप 20 में तीन टॉपर, संस्कृति को रैंक 17

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

आस्था सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. कॉलेज के साथ ही वो सिविल सर्विस की तैयारी में भी लग गई थीं. इस दौरान उन्होंने हरियाणा पीसीएस की परीक्षा भी दी थी.

हरियाणा पीसीएस में सेलेक्शन

आस्था सिंह को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) द्वारा आयोजित होने वाली HPSC एग्जाम में भी सफलता हासिल हुई थी. वह फिलहाल हरियाणा सरकार में एडिशनल एक्साइज और टेक्सेशन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं.

UPSC में सफलता

आस्था सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के की. उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. यूपीएससी में उन्हें इस बार रैंक 61 प्राप्त हुआ है. आस्था सिंह ने पहले ही प्रयास में UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया है.

ये भी पढ़ें: UPSC में यूपी की लड़कियों का दबदबा, शक्ति और सौम्या समेत टॉप 20 में चार लेडी IAS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version