SWAYAM PLUS PORTAL स्वयं प्लस (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) प्लेटफॉर्म पर 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के तहत ही स्वयं के ऑनलाइन कोर्स को भारतीय भाषाओं से जोड़ा जा रहा है. इसके अवाला अब मानविकी विषयों के कोर्स भी स्वयं प्लस में जोड़े जायेंगे. इसे शिक्षा मंत्री द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए अलग-अलग भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम लांच किया गया है. इसके साथ-साथ उद्योग अब तकनीकी और सामान्य विश्वविद्यालयों के कोर्स का डिजाइन व पाठ्यक्रम तैयार करेंगे. यह कोर्स स्वयं प्लेटफॉर्म पर चलेंगे. जो छात्र इन कोर्स की पढ़ाई करेंगे, उन्हें इंडस्ट्री अपने यहां इंटर्नशिप और बाद में रोजगार भी देगी.
संबंधित खबर
और खबरें