Tamil Nadu: तमिल नाडु में बस में 11वीं के छात्र पर जानलेवा हमला, अब तक 5 लोग हुए गिरफ्तार

Tamil Nadu: तमिल नाडु के श्रीवैकुंठम में बस के अंदर 11वीं कक्षा के छात्र पर बेरहमी से हमला हुआ, जिसमें दो नाबालिग समेत तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Pushpanjali | March 11, 2025 5:49 PM
an image

Tamil Nadu: श्रीवैकुंठम में एक चलती बस के अंदर 11वीं कक्षा के एक छात्र पर बेरहमी से हमला किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस हमले में दो नाबालिगों सहित तीन लोगों का एक गिरोह शामिल था, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह घटना उस समय घटी जब पीड़ित, जो कि अरियानायकीपुरम का निवासी है, 10 मार्च को अपनी सार्वजनिक परीक्षा देने के लिए बस में सफर कर रहा था. पीड़ित छात्र पलायमकोट्टई के एक स्कूल में पढ़ता है और परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बस से यात्रा कर रहा था. इसी दौरान, श्रीवैकुंठम में पहले से घात लगाए बैठे तीनों हमलावरों ने उसे घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बस के अंदर ही छात्र को लात-घूंसों से पीटा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस अप्रत्याशित और खौफनाक हमले से बस में मौजूद अन्य यात्री भी स्तब्ध रह गए. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में पता चला कि हमलावरों में दो नाबालिग थे, जबकि तीसरा व्यक्ति वयस्क था. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

छेड़छाड़ का आरोप 

आरोप है कि श्रीवैकुंठम के पास स्थित केट्टियाम्मलपुरम गांव की एक स्कूली छात्रा से पीड़ित ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से नाराज होकर छात्रा ने अपने दो भाइयों से शिकायत की. गुस्से में आए दोनों भाइयों ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई. जब पीड़ित छात्र पलायमकोट्टई जाने के लिए बस में सवार हुआ, तो वे भी उसी बस में चढ़ गए और मौके पर पहुंचते ही उस पर हमला कर दिया.

पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर आर. सुकुमार, तूतुकुड़ी जिला कलेक्टर के. इलमबहावत, तूतुकुड़ी के पुलिस अधीक्षक अल्बर्ट जॉन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकारी अस्पताल (जीएच) का दौरा किया और पीड़ित की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली. तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन, डॉ. रेवती बालन ने बताया कि पीड़ित की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तूतुकुड़ी जिले के श्रीवैकुंठम और उसके आसपास के गांवों में पुलिस चौकियां स्थापित कर दी गई हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: इस राज्य में शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, केवल ये योग्यता रखने वाले कर सकते हैं आवेदन

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version