DSSE Scholarship Examination : द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025

दून स्कूल में पढ़ने के इच्छुक मेल स्टूडेंट को संस्थान स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश पाने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में दून स्कूल ने द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | March 1, 2025 6:39 PM
an image

DSSE Scholarship Exam 2025 : दून स्कूल, जो देहरादून का एकमात्र लड़कों का आवासीय विद्यालय है, की ओर से द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025 का आयोजन किया जा रहा है. एक यह प्रवेश परीक्षा है, जो वार्षिक रूप आयोजित होती है. इसके माध्यम से कक्षा 7 या 8 में प्रवेश ले रहे पुरुष छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के लिए सहयोग देना है.  

पात्रता शर्ते

  • इस परीक्षा में केवल पुरुष छात्र ही शामिल हो सकते हैं.  
  • छात्र का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
  • छात्र की आयु 30 सितंबर, 2025 तक 11 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • छात्र आगामी शैक्षणिक सत्र में 7वीं या 8वीं कक्षा में प्रवेश ले रहा हो.

स्कॉलरशिप के लाभ

चयनित छात्रों को दून स्कूल में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति शिक्षा लागत का 20 से 120 प्रतिशत तक कवर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : Niti Aayog Internship 2025 : युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है नीति आयोग

आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रतिलिपि, जिसमें अंकपत्र और प्रमाणपत्र शामिल हों

ऐसे करें आवेदन

योग्य आवेदकों के माता-पिता प्रवेश परीक्षा के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके पंजीकरण कर सकते हैं –

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : संस्थान की वेबसाइट के स्कॉलरशिप सेक्शन में जाकर ‘अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड के दाईं ओर स्थित ‘पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करें.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया : ‘फॉर्म डाउनलोड करें’ बटन पर क्लिक करें. आवश्यक विवरण भरें और जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति संलग्न करें. भरे हुए फॉर्म को ईमेल के माध्यम से इस पते पर भेजें: admissions@doonschool.com

आवेदन 15 अप्रैल, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.buddy4study.com/scholarship/the-doon-school-scholarship-examination-dsse और www.doonschool.com/dsse 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version