Chhattisgarh Teacher Training Colleges: टीचर ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ में कॉलेज की है तलाश, ये रहेंगे बेहतर विकल्प
Chhattisgarh Teacher Training Colleges: बदलते समय के साथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान यानी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज की मांग भी बढ़ रही है. काफी संख्या में विद्यार्थी टीचर ट्रेनिंग के लिए कॉलेज की तलाश में नजर आते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ में टीचर ट्रेनिंग के लिए मौजूद कुछ कॉलेजों के बारे में.
By Rupali Das | August 16, 2024 4:13 PM
Chhattisgarh Teacher Training Colleges: छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी एक शिक्षक की होती है. लेकिन एक शिक्षक को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी टीचर ट्रेनिंग संस्थानों की होती है. चूंकि, शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है कि आपके पास उच्च और उचित शिक्षा हो. इन विश्वविद्यालयों में नवीनतम शोध प्रणाली और कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षक बनने के लिए रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान भावी शिक्षकों में आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाया जाता है. अगर आप भी छत्तीसगढ़ में टीचर ट्रेनिंग के लिए बेहतर कॉलेज की तलाश में है, तो ये कॉलेज रहेंगे आपके लिए खास:
छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने और बड़े संस्थानों में से एक है, रायपुर में स्थित पंडित रवि शंकर शुक्ला महाविद्यालय. इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एक संस्थान है. यह संस्थान समाज को वैश्विक स्तर पर शिक्षक प्रदान करने का कार्य करता है. इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग पंडित रवि शंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी का एक महत्वपूर्ण विभाग है, जो विद्यार्थियों को आधुनिक और नए शिक्षा नीतियों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता है. आप इस महाविद्यालय में टीचर ट्रेनिंग के लिए एडमिशन ले सकते हैं. इस संस्थान में आप बैचलर ऑफ एजुकेशन की शिक्षा ले सकते हैं. इस विश्वविद्यालय के टीचर ट्रेनिंग संस्थान, आईटीआई का लक्ष्य ही है भविष्य के शिक्षकों को रूप देना और विकसित करना.
पंडित सुंदरलाल शर्मा ऑपन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में टीचर ट्रेनिंग के लिए आपको कई विश्वविद्यालय मिल जाएंगे. इन्हीं विश्वविद्यालय में से एक है पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी. राज्य के बिलासपुर में स्थित इस विश्वविद्यालय में आप बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स कर सकते हैं. इस 2 साल के कोर्स के लिए आपको ₹55,000/- देने होंगे. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है. पंडित सुंदरलाल शर्मा ऑपन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में मौजूद टीचर्स ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन संस्थानों में से एक है.
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के बेहतरीन टीचर ट्रेनिंग संस्थानों में से एक है. यहां आप बैचलर ऑफ एजुकेशन और डिप्लोमा इन एजुकेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं. यह एक प्राइवेट संस्थान है, जिसे श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया है. श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से 55% मार्क्स लाना अनिवार्य है.
आईएसबीएम विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़
आईएसबीएम विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ टीचर ट्रेनिंग के लिए मौजूद एक संस्थान है. आईएसबीएम विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ एजुकेशन विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करता है. यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अनुसंधान और शैक्षिक सिद्धांतों में आधार प्रदान करता है. इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर और सिम्युलेटेड शिक्षण सॉफ्टवेयर जैसी चीजों का उपयोग किया जाता है. यही कारण है, छत्तीसगढ़ का आईएसबीएम विश्वविद्यालय टीचर ट्रेनिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.