UGC का नया आदेश, कॉलेज के सेमिनार और कार्यक्रम में मिलेगा यह तोहफा; खादी से खास कनेक्शन

UGC ने नया आदेश जिसके तहत खादी को बढ़ावा दिया जाएगा. जानिए कैसे इस आदेश से देश भर में खादी को बढ़ावा दिया जाएगा.

By Neha Singh | February 19, 2024 9:01 AM
an image

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(UGC) ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए नया आदेश जारी किया है. यूजीसी के इस आदेश के तहत अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी को सेमिनार और कार्यशाला के अन्य कार्यक्रमों में खादी के कपड़े और किताबों को बढ़ावा देना होगा. मेहमानों-अतिथियों को स्मृति चिन्ह, बुके या कोई अन्य गिफ्ट के बजाय खादी के शॉल-अंगवस्त्र और किताबें देनी होगी.

बढ़ेगी जागरूकता

यूजीसी ने यह कदम खादी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया है. इस आदेश को जारी करते हुए यूजीसी ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भी भेजा है. सचिव प्रो. मनीष जोशी ने खादी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मान समारोहों में खादी निर्मित परिधान अथवा किताबें प्रदान करने का निर्देश दिया है.

ये होंगे उपहार

इस नए आदेश के बाद सेमिनार, सम्मेलन,कार्यशालाएं और अन्य कार्यक्रम में मेहमान समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों को खादी से बने शॉल, अंगवस्त्रम, साहित्य, विषय से जुड़ी किताबें ही देनी होंगी. पत्र में इस आदेश को सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

अभी तक ये सब होते हैं तोहफे

अब तक संस्थान किसी भी कार्यक्रम में आए अतिथि और सम्मानित व्यक्ति को लकड़ी या मेटल से बने उपहार, स्मृति चिन्ह, फोटो फ्रेम, पेंटिंग, पौधा लगा प्लास्टिक का गमला, रंग-बिरंगे फूलों से बने गुलदस्ते या कई और उपहार देते आ रहे हैं.

क्या होगा फायदा

यूजीसी के इस पहल से कई तरह के फायदे समाज और लोगों को मिलेंगे.इससे समृद्ध साहित्यिक विरासत बढ़ेगी. खादी-ग्रामोद्योग को बहुत व्यापक लेवल पर बढ़ावा मिलेगा. कारीगरों-दस्तकारों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय उत्पादों की खपत बढ़ेगी. इसके अलावा किताबें देने से प्रतिष्ठित और स्थानीय लेखकों को पहचान मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version