छात्रों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते
मुंबई में बनने जा रहे यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के कैंपस में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाएगी. इनमें कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी सहित), बिजनेस, इकनॉमिक्स और क्रिएटिव इंडस्ट्रीज जैसे आधुनिक विषय शामिल होंगे. इन कोर्सेज को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मदद से डिजाइन किया जाएगा, ताकि छात्रों को बेहतर करियर और रोजगार के अवसर मिलें. यूनिवर्सिटी के कुलपति चार्ली जेफरी ने कहा, “यॉर्क यूनिवर्सिटी अपनी उत्कृष्ट शिक्षा और रिसर्च के लिए पहचानी जाती है. यह यूके की उन चार शीर्ष यूनिवर्सिटीज में शामिल है — ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और इम्पीरियल कॉलेज लंदन के साथ — जो रिसर्च गुणवत्ता में टॉप 10 में है और जिसे टीचिंग क्वालिटी के लिए गोल्ड रैंकिंग मिली है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी रिसर्च क्षमता भारत की प्राथमिकताओं से मेल खाती है, विशेष रूप से डिजिटल टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव इंडस्ट्रीज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक उपयोग में. हम भारतीय छात्रों का स्वागत करने और रिसर्च के नए अवसर बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.”
मुंबई में बनेगा विश्वस्तरीय और अत्याधुनिक कैंपस
शुरुआत में यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क का कैंपस मुंबई के एक प्रमुख बिजनेस हब में स्थापित किया जाएगा. आने वाले वर्षों में इसे एक अत्याधुनिक और पूर्ण विकसित परिसर के रूप में विस्तार दिया जाएगा. यहां शिक्षा का स्तर वही रहेगा जो यूके के मुख्य कैंपस में है, और डिग्री भी यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क से ही मान्यता प्राप्त होगी. इससे भारतीय छात्रों को अपने देश में ही विश्वस्तरीय शिक्षा का अवसर मिलेगा. गौरतलब है कि 2023 में यूजीसी (UGC) ने भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने और संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. सिर्फ यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क ही नहीं, बल्कि अन्य वैश्विक संस्थान भी भारत में कदम बढ़ा रहे हैं. यूके की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी भी इस साल अपने कैंपस की शुरुआत की तैयारी में है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटीज — डीकिन और वोलोंगोंग — गुजरात के इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में अपने कैंपस शुरू कर चुकी हैं. इसके अलावा, क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी को भी GIFT सिटी में कैंपस खोलने की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, अब तक किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने भारत में अपना कैंपस स्थापित नहीं किया है.
भारत में कैंपस खोलने वाली अन्य विदेशी यूनिवर्सिटीज़:
- साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी (UK) — जल्द शुरू करेगी भारत में कैंपस
- डीकिन यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) — GIFT City, गुजरात में ऑपरेशनल
- वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) — GIFT City में शुरू
- क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट और कोवेंट्री यूनिवर्सिटी — GIFT City में मंजूरी प्राप्त
यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!
यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!