UP Board: 12वीं में 18.40 फीसदी विद्यार्थियों के हाथ लगी असफलता, 2023 के मुकाबले बेहतर रहा प्रदर्शन

इस साल यूपी बोर्ड में करीब 25 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी. जिनमें 82.60% परीक्षार्थी सफल रहे.

By Sameer Oraon | April 20, 2024 3:21 PM
an image

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें 82.60% परीक्षार्थी सफल रहे. जबकि 18.40% परीक्षार्थियों को असफलता हाथ लगी है. लेकिन अगर हम साल 2023 से तुलना करें तो परिणाम बेहतर रहा है. वर्ष 2023 में 75.52% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी जो कि बीते साल से 7.08 प्रतिशत अधिक है.

25 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

बता दें इस साल यूपी बोर्ड में करीब 25 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी. जिनमें 82.60% परीक्षार्थी सफल रहे. हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं का दबदबा रहा. छात्राओं की सफलता का प्रतिशत इस साल छात्रों से 10.04% प्रतिशत ज्यादा रहा.

शुभम वर्मा बने स्टेट टॉपर

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा स्टेट टॉपर बने हैं. उन्हें 489 अंक मिले हैं. इसके बाद 488 अंक पाने वालों में विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे शामिल हैं. जबकि तीसरे पायदान पर शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह रहे.जिन्हें 487 अंक मिले हैं.

Also Read: UP Board 12th Toppers List: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, सीतापुर के शुभम वर्मा ने किया टॉप

रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश

बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो गयी. इस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन आप https://upresults.nic.in/IntermediateResult.aspx पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 135 अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जो जेल में बंद थे. उसमें से 105 ने परीक्षा दी जिसमें 87 ने सफलता हासिल की. वहीं, 10 वीं परीक्षा परिणाम की बात करें तो सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने हाईस्कूल में टॉप किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में सीतापुर के ही टॉपर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version