UP Board Toppers Prize 2025: यूपी बोर्ड टॉपर्स की झोली में बरसेगा लाखों का इनाम, नकद से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ!

UP Board Toppers Prize 2025: यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. इस बार टॉप करने पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को क्या मिलेगा? इस लेख के माध्यम से जानें साथ ही जानें कहां देखें रिजल्ट और क्या मिलेंगे इनाम.

By Govind Jee | April 11, 2025 1:15 PM
an image

UP Board Toppers Prize 2025 in Hindi: जिन लोगों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. अब जब रिजल्ट जारी होगा तो दोनों कक्षाओं के टॉपर भी सामने आएंगे और इस बार यानी 2025 में टॉपर्स को क्या मिलेगा, तो इसके लिए आप नीचे पढ़िए.

How to Check UP Board Class 10th and 12th Result 2025 in Hindi: रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने पर छात्र upresults.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध होगा, जिसके जरिए आप चेक कर सकते हैं.

UP Board Toppers Prize 2025: टॉपर्स को मिलेगा बड़ा इनाम

हर साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. 2025 के इनाम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले सालों की परंपरा के अनुसार टॉपर्स को यहां बताए गए लाभ मिल सकते हैं:

  • राज्य स्तर के टॉपर्स (10वीं और 12वीं दोनों) को 1 लाख नकद राशि, एक टैबलेट, सम्मान पत्र और मेडल दिया जाता है.
  • जिला स्तर के टॉपर्स को 21,000 की पुरस्कार राशि दी जाती है.
  • कुछ मामलों में, टॉपर्स के गांव या कस्बे में ‘गौरव पथ’ नामक सड़क का निर्माण भी किया जाता है.

पढ़ें: UP Board Result 2025: बदल गई यूपी बोर्ड की मार्कशीट! अब न फटेगी न गलेगी, जानें नया फॉर्मेट

प्रोविजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि असली मार्कशीट और सर्टिफिकेट कुछ समय बाद संबंधित स्कूल से प्राप्त हो जाएंगे, जो आगे की पढ़ाई या सरकारी नौकरी के लिए काम आएंगे. और इस बार यूपी बोर्ड ने अपनी मार्कशीट को भी हाईटेक बनाया है, इसमें आपको डिजिटल सिग्नेचर मिलेंगे, साथ ही मार्कशीट में वाटर प्रूफ और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं.

यह भी पढ़ें: School Holiday: 21 दिन लगातार स्कूल बंद, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version