UP Police Result: कल जारी होगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम, 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म
कल जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम, ऐसे में हम आपको बताएंगे कैसे आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
By Pushpanjali | November 8, 2024 11:46 PM
UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के परिणामों का 48 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है, बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये कहा था कि ये परिणाम अक्टूबर से अंत तक जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद उम्मीदवारों को बेसब्री से इसका इंतजार था लेकिन आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब यह परिणाम जारी होगा, कल यानि 9 नवंबर को इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे, इसकी जानकारी खुद यूपी पुलिस चयन आयोग द्वारा एक ऑफिशियल नोटिस के जरिए दी गई थी.
कैसे चेक कर सकते हैं UP Police Constable परीक्षा का परिणाम?
1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं. 2. होमपेज पर आपको यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम का परिणाम दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें. 3. आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स भरें. 4. सबमिट पर क्लिक करें. 5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पीएमटी यानि शारीरिक मापतौल परुस्खा और पीईटी यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी, इसके बाद इन टेस्ट में जो अभ्यर्थी पास होते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा, इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.