UP Police Constable Exam रद्द, जानें दोबारा कब होगी परीक्षा
UP Police Constable Exam Cancelled:17 और 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के बाद शनिवार को रद्द करने की घोषणा की गई, एक आधिकारिक आदेश की पुष्टि की गई.
By Shaurya Punj | February 25, 2024 8:52 AM
UP Police Constable Exam Cancelled: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस में 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा रद्द कर दी. सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मामले की समीक्षा के बाद यह फैसला किया. परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे.
#WATCH | Uttar Pradesh | Candidates in Lucknow celebrate as CM Yogi Adityanath announces cancellation of UP Police constable civil police exams 2023 and orders conducting of re-examination within next 6 months. pic.twitter.com/RCWJS8UBDd
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 24 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने की जानकारी खुद दी है. मुख्यमंत्री ने अपने X अकाउंट पर लिखा,
‘यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी 06 माह के भीतर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.’
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
6 महीने के अंदर होगा री-एग्जाम, मिलेगी फ्री ट्रैवल की सुविधा
पेपर रद्द करने के साथ ही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर 6 महीने के अंदर पूरे शुचिता के साथ दोबारा कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परीक्षार्थियों से परीक्षा के लिए आने-जाने का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. आदेश में लिखा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.