UPSC Inviting Applications 2024: यूपीएससी ने निकाली विभिन्न पदों पर बहाली, जल्द करें आवेदन
UPSC Inviting Applications 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा लेटरल एंट्री के तौर पर विभिन्न पदों के लिए 45 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इन पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते है. यहां देखें जानकारी विस्तार से.
By Pranav Aditya | August 17, 2024 3:48 PM
UPSC Inviting Applications 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल के पदों पर विभिन्न मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स में लेटरल एंट्री के तौर पर बहाली के लिए 45 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर निर्धारित है. यह बहाली अनुबंध के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए की जाएगी, जिसे उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर पांच साल तक बढ़ाया जा सकेगा.
1.ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए उम्र सीमा?
ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के पद पर बहाली के के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 40 और 55 वर्ष है निर्धारित की गई है.
2.ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर क्या होगा वेतन?
वर्तमान स्तर पर महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता और मकान किराया भत्ता सहित कुल ग्रास वेतन लगभग 2,70,000 रुपये होगा.
3.डेप्युटी सेक्रेटरी के पदों की क्या होगी उम्र सीमा और वेतन?
डेप्युटी सेक्रेटरी लेवल के पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 32 और 40 वर्ष निर्धारित है और वेतन के तौर पर लगभग 1,52,000 रुपये दिए जाएंगे.
4.डायरेक्टर के पद की उम्र सीमा और वेतन?
डायरेक्टर लेवल के पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 35 और 45 वर्ष निर्धारित है वही वेतन के तौर पर कुल 2,32,000 रुपये दिए जाएंगे.
UPSC Inviting Applications 2024: यहां देखें विभिन्न पदों की डिटेल्ड जानकारी
24 केंद्रीय मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी सेक्रेटरी के 45 पदों पर लेटरल एंट्री के लिए आवेदन विज्ञप्ति में 10 पदों पर वित्त मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिनटेक और साइबर सिक्योरिटी), गृह मंत्रालय के तहत नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी में ज्वाइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान) सहित कुल 10 ज्वाइंट सेक्रेटरी रिक्तियां शामिल हैं साथ ही वित्त मंत्रालय में एक ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद शामिल है.जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार डायरेक्टर और डिप्टी सेक्रेटरी के पद कृषि मंत्रालय में नेचुरल फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग और वाटर मैनेजमेंट के लिए डायरेक्टर/डेप्युटी सेक्रेटरी के पद शामिल हैं साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में डिजिटल मीडिया के लिए और हेवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री, उद्योग मंत्रालय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एडवांस्ड केमिका सेल (एसीसी) बैटरी निर्माण हेतु विभिन्न पद शामिल है.