UPSC Topper 2025: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पर उठा सवाल, जानें पूर्व सीनियर IPS ने अटेम्प्ट को लेकर क्या कहा

UPSC Topper 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट के बाद मार्क्स भी जारी हो गया है. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने रैंक 1 लाकर टॉप किया है. हालांकि, शक्ति दुबे के टॉपर बनने और अटेम्प्ट पर अब सवाल उठने लगा है.

By Ravi Mallick | May 12, 2025 2:26 PM
an image

UPSC Topper 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में इस साल 1009 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. इस बार यूपीएससी में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है. शक्ति दुबे को यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त हुआ है. हालांकि, उनकी इस सफलता पर अब सवाल भी उठने लगे हैं. देश के सीनियर आईपीएस रह चुके यशोवर्धन झा आजाद ने एक पोस्ट शेयर कर शक्ति दुबे के टॉप करने पर सवाल उठाया है. आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है.

UPSC Topper 2025 Shakti Dubey: कौन हैं शक्ति दुबे?

शक्ति दुबे नैनी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 1 के साथ क्रैक की है. शक्ति की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में हुई है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद शक्ति ने वाराणसी का रुख किया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से शक्ति दुबे ने मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

मास्टर्स पूरा होने के बाद शक्ति ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने 2018 के आसपास सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों से आगे निकलकर शक्ति दुबे ने इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में रैंक 1 हासिल किया है.

यूपीएससी के अटेम्प्ट पर उठे सवाल

पूर्व आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन झा आजाद ने शक्ति दुबे के पांच अटेम्प्ट पर सवाल उठाए हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी और केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोवर्धन झा आजाद ने हाल ही में 2024 यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को बधाई दी और उसी पोस्ट में लिखा है कि उम्मीदवारों को 25 वर्ष की आयु से पहले दो से अधिक प्रयास नहीं दिए जाने चाहिए. हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने शक्ति दुबे की तगह साक्षी दुबे लिखा है.

यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ है, खासकर इसलिए क्योंकि दुबे ने खुद छह साल में पांच प्रयासों के बाद रैंक 1 हासिल की है. बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन झा आजाद साल 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो अपने करियर में कई अहम पद पर तैनात रह चुके है. वो इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पापा मैं IAS बनकर रहूंगी… और बिहार की बेटी ने दो बार UPSC में गाड़ दिया झंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version