Viral Video: परीक्षा केंद्र पर नहीं मिली एंट्री तो दीवार पर चढ़ कर कुद गई छात्रा

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसे देखकर आप भी चौंक जायेंगे. इस वीडियो में एक लड़की दीवाल से कूद कर अपने परीक्षा केंद्र में एंट्री लेती नजर आ रही है.

By Pushpanjali | February 12, 2025 10:59 PM
an image

Viral Video: कहते हैं जब इंसान पर मुसीबत आती है तो वह कहीं भी हाथ पैर मारने लगता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा रहा है कि एक लड़की परीक्षा केंद्र के दीवार पर चढ़ गई है जिसकी लंबाई करीब 10 फीट होगी. इसके अलावा इस वीडियो में एक और खास बात ये है कि लड़की के माता पिता ख़ुद उसे इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दरअसल, किसी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का एक समय होता है जिसके बाद गेट बंद कर दिए जाते हैं और छात्रों को एंट्री नहीं मिलती लेकिन इस तरह के वीडियो बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं जहां लेट होने पर छात्र अलग अलग तरकीबों से प्रवेश करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को bihari_yoddha नाम के यूजर ने शेयर किया है और कमेंट्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो बिहार के किसी स्कूल का है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version