Viral Video: फेल का जश्न… बेटे को बोर्ड एग्जाम में 32% मार्क्स, केक काटकर दी पार्टी, देखें वीडियो

Viral Video: बागलकोट में एक परिवार ने अपने बेटे के कक्षा 10 में फेल होने पर निराश होने के बजाय केक काटकर उसका हौसला बढ़ाया. बेटे को 600 में से 200 अंक मिले थे, जो पासिंग मार्क्स से कम थे. फिर भी माता-पिता ने सकारात्मक सोच दिखाते हुए जश्न मनाया और बेटे को नई शुरुआत के लिए प्रेरित किया. यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही और लोगों ने माता-पिता के इस हौसला बढ़ाने वाले कदम की सराहना की.

By Pushpanjali | May 5, 2025 2:16 PM
an image

Viral Video: बागलकोट में जब बाकी लोग रिजल्ट आने पर सिर पकड़ कर बैठे थे, वहीं एक परिवार ने सोचा — “फेल हुआ है? कोई बात नहीं, पहले केक काटते हैं!” जी हां, यहां माता-पिता ने अपने बेटे के कक्षा 10 में फेल होने पर निराश होने के बजाय केक काटकर जश्न मनाया और सबका ध्यान खींच लिया. उनके बेटे को 600 में से सिर्फ 200 अंक मिले, यानी मात्र 32 प्रतिशत, जो पासिंग मार्क्स से काफी कम है. लेकिन माता-पिता ने नकारात्मक माहौल बनाने के बजाय बेटे का मनोबल गिरने नहीं दिया.

उन्होंने परिवार और दोस्तों को बुलाया, केक काटा और कहा कि यह असफलता अंत नहीं है, बल्कि नई शुरुआत का मौका है. उनका मानना है कि दबाव डालने से बच्चों का आत्मविश्वास टूटता है, इसलिए वे अपने बेटे को और मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग माता-पिता के इस सकारात्मक रवैये की सराहना कर रहे हैं.

Also Read: कपड़े फाड़े, बाल नोचे, छात्रों के सामने लेडी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच उठा-पटक, देखें वीडियो

Also Read: घोर कलयुग! अब Divorce लेने पर भी लग रही है मेहंदी, यहां देखें Viral Mehendi Design Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version