कौन हैं स्टूडेंट्स के साथ Pookie Pose देने वाले प्रो राजीव आहूजा, Convocation में बने सोशल मीडिया सेंसेशन
IIT रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ ट्रेंडिंग पोज देकर दिल जीत लिया. उनके शैक्षणिक और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के साथ यह व्यवहारिक अंदाज उन्हें भारत का ‘सबसे कूल प्रोफेसर’ बना रहा है.
By Pushpanjali | July 21, 2025 12:58 PM
IIT रोपड़ का 14वां दीक्षांत समारोह इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह हैं संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव आहूजा, जो इस समारोह में पारंपरिक अंदाज से हटकर नजर आए. डिग्री देने के साथ-साथ प्रो. आहूजा छात्रों के साथ Pookie Pose, Dab और Korean Heart जैसे ट्रेंडिंग पोज में फोटो खिंचवाते दिखे.
स्टूडेंट्स की मांग पर उन्होंने काला चश्मा पहनकर भी पोज दिया. उनकी तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आए, उन्हें लोग ‘Coolest Professor’ और ‘Pookie Professor’ कहने लगे. यह अनूठा अंदाज छात्रों के दिल को छू गया.
कौन हैं प्रोफेसर राजीव आहूजा?
प्रोफेसर आहूजा मूल रूप से एक कम्प्यूटेशनल मैटेरियल्स साइंटिस्ट हैं. वे वर्तमान में IIT रोपड़ के निदेशक हैं और पूर्व में IIT गुवाहाटी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं.
उन्होंने साल 1986 में IIT रूड़की से फिजिक्स में MSc और फिर 1991 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी से 1992–1995 के बीच पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च पूरी की. वे 1997 में असिस्टेंट प्रोफेसर बने और 2007 में उप्साला यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
प्रोफेसर आहूजा अब तक 30 से अधिक पीएचडी और 35 से ज्यादा पोस्ट डॉक्टोरल स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर चुके हैं. उन्हें FRSC (UK), APS Fellow, Nano Energy के एसोसिएट एडिटर जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं. वह Journal of Materials Chemistry A और Materials Advances के एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल हैं. 2011 में उन्हें स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा Wallmark Prize से नवाजा गया.