XAT 2025 Cut Off: जैट का कट ऑफ मार्क्स जारी, महिलाओं को मिली विशेष छूट

XAT 2025 Cut Off: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने XAT 2025 के कट-ऑफ में बदलाव किया है, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीमा घटाकर विविधता और समानता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है.

By Pushpanjali | January 28, 2025 3:19 PM
an image

XAT 2025 Cut Off: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जैट ( जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) 2025 के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा कर दी है. संस्थान के अधिकृत वेबसाइट पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के उक्त दोनों कोर्स की जानकारी साझा की है. एक्सएलआरआइ प्रबंधन के अनुसार इस बार जैट 2025 में बिजनेस मैनेजमेंट ( बीएम) में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 96 पर्सेंटाइल तय किया गया है, वहीं इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए यह 91 पर्सेंटाइल तय किया गया है. इस बार बीएम में इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष व महिला उम्मीदवारों में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं रखा गया है. नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के पुरुष उम्मीदवारों का भी 96 पर्सेंटाइल जबकि नॉन इंजीनियरिंग महिला उम्मीदवारों को 91 पर्सेटाइल हासिल करना अनिवार्य किया गया है. जबकि पिछले साल इस केटेगरी में पुरुषों के लिए 95 पर्सेंटाइल जबकि नॉन इंजीनियरिंग केटेगरी में महिला उम्मीदवारों के लिए 90 पर्सेंटाइल तय किए गये थे. इस बार दोनों में बढ़ोतरी कर दी गई है.

HR डिपार्टमेंट के लिए हाई रहा कट- ऑफ

इधर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ मार्क्स 95 पर्सेंटाइल जबकि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों के लिए 90 पर्सेंटाइल अंक तय किये गये हैं. नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के पुरुष आवेदकों को ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम के लिए 93 पर्सेंटाइल जबकि नॉन इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए सिर्फ 87 पर्सेंटाइल तय किया गया है. पिछले साल की तुलना में कटऑफ में अपेक्षाकृत कमी की गयी है. पिछले साल नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड की महिला उम्मीदवारों का कटऑफ 91 पर्सेंटाइल था, जो इस बार 90 पर्सेंटाइल किया गया है.

शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास : प्रो. राहुल शुक्ला

XAT 2025 के संयोजक प्रो. राहुल शुक्ला ने कहा कि एक्सएलआरआइ द्वारा महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की अपनी परंपरा रही है. इस परंपरा को जारी रखते हुए इस साल भी पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का कटऑफ मार्क्स कम रखा गया है. कहा कि “विविधता बढ़ाने के लिए, बीएम और एचआरएम दोनों कार्यक्रमों के लिए गैर-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों का कट ऑफ कम किया जाता है. एक्सएलआरआई एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार संस्थान होने के नाते, वंचित समुदायों को भी कम कटऑफ आवंटित किया गया है.

4000-4500 उम्मीदवारों भेजी जायेगी इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर

XLRI जमशेदपुर व दिल्ली दोनों ही ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजी जायेगी. एक्सएलआरआइ के दोनों परिसरों के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 2025-2027 में एडमिशन के लिए करीब 4000-4500 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. पीजीडीएम (जीएम) कार्यक्रम के लिए तीन चरण में इंटरव्यू पूरी हो चुकी है. एक चरण फरवरी माह में होगा. आईईवी और डबल मास्टर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के लिए कट ऑफ बाद में कार्यक्रम की विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करने वाले कार्यक्रम के परामर्श से तय किया जायेगा.

Also Read: CBSE: दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई और सरकार को डमी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Also Read: IIM CAP 2025: 30 जनवरी से शुरू होगी आईआईएम कॉमन एडमिशन प्रोसेस के लिए स्लॉट बुकिंग, यहां देखें प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version