कोरोना वारियर्स को देश के 100 दिग्गज गायकों ने 14 भाषाओं में गाया गीत किया समर्पित

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है.इस दौरान नर्स ,डॉक्टर और स्वास्थकर्मी मरीजों की सेवा में लगे हुए है.ऐसे में भारतीय गायकों ने एक बड़ी पहल शुरू की है.भारत के 100 बड़े गायक ' 100 बड़े गायक 'वन नेशन वन वॉइस' के तहत कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एक ऐंथम गाएंगे.

By Mohan Singh | May 2, 2020 7:56 PM
an image

मुंबई : देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है.इस दौरान नर्स ,डॉक्टर और स्वास्थकर्मी मरीजों की सेवा में लगे हुए है.ऐसे में भारतीय गायकों ने एक बड़ी पहल शुरू की है.भारत के 100 बड़े गायक ‘ 100 बड़े गायक ‘वन नेशन वन वॉइस’ के तहत कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एक ऐंथम गाएंगे.

बॉलीवुड के दिग्गज गायक आशा भोंसले, कुमार सानू, अलका याग्निक व सोनू निगम समेत 100 दिग्गज गायक कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और पीएम केयर फ़ंड में सहायता के लिए इस ऐंथम को गाते हुए नज़र आएंगे. इस ऐंथम से जो भी पैसा मिलेगा उसे कोरोना मरीज़ों के लिए ख़र्च किया जाएगा.

यह ऐंथम 14 भाषाओं में रिकार्ड किया गया है और बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर द्वारा 3 मई 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.वहीं इस ऐंथम को 100 से अधिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि टीवी, रेडियो एफ़एम, मोबाइल ऐप, ओटीटी, वीओडी, डीटीएच और सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जाएगा.

बता दें, इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) के 100 गायकों ने फ़ैसला किया है कि वो ‘वन नेशन वन वॉइस’ के तहत एक साथ आएंगे. इस ऐंथम को 14 भाषाओं हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, असमी, कश्मीरी, सिंधी, राजस्थानी और ओडिया में 100 सिंगर गाएंगे. ये इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा गीत होगा

ISRA के सीईओ संजय टंडन ने कहा कि ‘वन नेशन वन वॉइस’ अब तक का सबसे बड़ा गाना है. इस गाने में आशा भोसले, उदित नारायण, कुमार सानू, सोनू निगम, शंकर महादेवन, अलका याग्निक, शान, हरिहरन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, महालक्ष्मी अय्यर, सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, पंकज उधास, एसपी बालासुब्रमण्यम, तलत अजीज़, समेत कुल 100 मशहूर गायकों की आवाज़ें होंगी.

इस ऐंथम को लेकर आशा भोसले ने बताया कि इसे लता मंगेशकर द्वारा देश को समर्पित किया जाएगा.ऐसे सकंट के भक्त में सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में ‘वन नेशन’ के रूप में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं. इसलिए ISRA के तहत 100 गायकों ने देश के प्रति इस ऐंथम को समर्पित किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version