लगता है कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर का वापसी का इंतजार अब भी कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के भी जवाब दिये. इसी दौरान एक फैन से उनके पूछा कि वो सुनील ग्रोवर को कब वापस ला रहे हैं? इसका जवाब देते हुए कपिल ने कहा, जब भी उनका दिल करे…मैं तो उन्हें कई बार वापसी के लिए कह चुका हूं. बता दें कि सुनील अपने किरदार ‘रिंकू भाभी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ के किरदार को लेकर आज भी याद किये जाते हैं.
https://twitter.com/khushal_offl/status/871298878749814784
इस बात से तो सब वाकिफ ही हैं पिछले दिनों कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इसके बाद सुनील इस शो में नजर नहीं आये. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वो शो में वापस लौटने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. खबरें तो यह भी है कि सुनील जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो शुरू कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि सुनील के साथ-साथ चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो को अलविदा कह दिया है.
TUBELIGHT: डॉक्टर गुलाटी को मिला सलमान का साथ, इस शो में आयेंगे साथ नजर…
सोनी चैनल ने भी दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पिछले दिनों खबरें थी कि कपिल ने सुनील को अभी कुछ दिन पहले ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद चंदन प्रभाकर और अली असगर को भी अनफॉलो कर दिया है. कहा रहा था कि कपिल सबकुछ ठीकठाक करना चाहते हैं. लेकिन सुनील अपना फैसला बदलने को तैयार ही नहीं है.
क्या हुआ था फ्लाइट में…?
आस्ट्रेलिया से वापस लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी और शो से बाहर निकालने की बात भी कही थी. इसके बाद कपिल ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपने और सुनील के बीच के विवाद को पारिवारिक मामला बताया और लोगों को इसपर ज्यादा मजा ने लेने की बात कही. जब इसपर भी बात नहीं बनी तो कपिल ने ट्विटर पर सुनील से माफी मांगी, हालांकि इससे भी बात नहीं बनी और सुनील ने कपिल को करारा जवाब देते हुए उन्हें लोगों का सम्मान करने की बात कही थी.