WHATTT : सलमान ने कह दिया BIGG BOSS को अलविदा…? जानें कौन होगा नया होस्ट…!

फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले हर साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बाॅस’ शुरू होता है़पहलेसोनी और फिर कलर्स चैनल पर आनेवाला यह लोकप्रिय शो लगातार 10 सालों से टीवी पर धमाल मचाता आ रहा है.... इस शो के 11वें सीजन कीशुरुआत में अभी कुछ समय बाकी है़और इसके कंटेस्टेंट्स पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:00 PM
feature

फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले हर साल सितंबर-अक्तूबर के महीने में सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बाॅस’ शुरू होता है़पहलेसोनी और फिर कलर्स चैनल पर आनेवाला यह लोकप्रिय शो लगातार 10 सालों से टीवी पर धमाल मचाता आ रहा है.

इस शो के 11वें सीजन कीशुरुआत में अभी कुछ समय बाकी है़और इसके कंटेस्टेंट्स पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं कि इस बार इस शो पर कौन-कौन आयेगा.

लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले सात सीजन से यह शो होस्ट कर रहे बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने इस शो को अलविदा कह दिया है.

एक फिल्मी वेबसाइट की रिपोर्टकेमुताबिक, इस सीजन ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान नहीं बल्कि अक्षय कुमार होंगे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान बहुत दिनों से ‘बिग बॉस’ छोड़ना चाहते थे. हर साल वह इस बात के संकेत भी दे देते थे. लेकिन शो के प्रोमोटर्स हर बार उन्हें मना लेते थे.

सलमान के ‘बिग बॉस’ छोड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह बतायी जा रही है कि उनकीप्राथमिकताओं की सूची में कई फिल्में और एंडोर्समेंट्स होते हैं और ‘बिग बॉस’ की वजह से उनका बहुत समय जायाचला जाता है.

ऐसे में सलमान ने इस साल ‘बिग बॉस’ छोड़ने का फैसला किया है. शो के प्रोमोटर्स अक्षय कुमार में सलमान खान का बेहतर विकल्प तलाश कर रहे हैं. और जहां तक खबरें आ रही हैं, अक्षय कुमार के साथ ‘बिग बॉस’ की बात बन गयी है!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version