बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. दुनियाभर से फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. फिलहाल कैटरीना कैफ आईफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में हैं और पूरे बॉलीवुड के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्हें आईफा अवॉर्ड्स 2017 के ग्रीन कारपेट पर ग्लैमरस अंदाज में देखा गया.
बताते चलें कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जग्गा जासूस’ ने रिलीज के दो दिनों के अंदर 15 करोड़ की कमाई की है. फिल्म में उनकी जोड़ी रणबीर कपूर के साथ पसंद की जारही है. 16 जुलाई, 1983 को हॉन्कॉन्ग में जन्मी कैटरीना की परवरिश हवाई में हुई. इसके बाद उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हुआ था. उनके माता-पिता कम उम्र में अलग हो गये थे. ऐसे में उनके ऊपर परिवार की जिम्मेवारी आ गयी. 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग से करियर शुरू कर दी थी.
भारत आकर 18 की उम्र में उन्होंने ‘ बूम’ से डेब्यू किया. 2002 में आयी इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स भी दिये थे. हिंदीठीकसे न बोल पानेकी वजह से कैटरीना के बॉलीवुड करियर पर खासा असर पड़ा. ‘बूम’ के बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख किया.
साल 2005 कैटरीना के लिए काफी अहम रहा. सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ कैटरीना के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इसके बाद 2007 में उन्हें ‘नमस्ते लंदन’ में अक्षय कुमार का साथ मिला.
फिर ‘पार्टनर’, ‘अपने’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिर तो उन्हें बॉलीवुड के किंग खान्स और अन्य स्थापित एक्टर्स के साथ काम करने का भी मौका मिला. 2010 में प्रकाश झा की ‘राजनीति’ में कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने भी की.
भले ही कैटरीना भारत में नहीं जन्मी हों, लेकिन इसके बावजूद वह भारतीयों के दिलों पर राज करती हैं. अक्सर उनके बारे में कहा जाता है कि वह अच्छी एक्ट्रेस नहीं है और उनकी सफलता के पीछे सलमान खान का हाथ है.
लेकिन यह कहना जरूरी है कि बॉलीवुड में डेब्यू करने में सलमान खान ने उनकी मदद जरूर की, लेकिन कैटरीना साल दर साल अपनी सुंदरता के अलावा अपनी एक्टिंग की प्रतिभा का भी लोहा मनवातीगयीं.
बात करें आनेवाली फिल्मों की, तो 2017-2018 में कैटरीना बॉलीवुड के तीनों खान्स के साथ रोमांस करती दिखायी देंगी. वह सलमान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’, आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय की फिल्म में दिखेंगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में