कॉमेडी की दुनिया में इन दिनों कहीं खुशी तो कहीं गम का मौसम है. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ‘द ड्रामा कंपनी’ के साथ प्राइम टाइम कॉमेडी के रिंग में उतर चुके हैं.
कुछ दिनों पहलेवह सेरोगेसी के जरिये जुड़वा बेटों के पिता बने हैं. अब ताजा खबर यह है कि कृष्णा ने कैलिफोर्निया (वेस्ट हॉलीवुड) में नया घर खरीदा है. यहां फिलहाल कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
OMG : अपना शो बचाने के लिए कपिल शर्मा ने आधी कर दी अपनी फीस…?
दरअसल, कृष्णा की बहन आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कृष्णा के घर की फोटो शेयर की है. इसमें उनका यह घर काफी लग्जरियस नजर आ रहा है. बताते चलें कि कृष्णा की बहन आरती सिंह हाल ही में अपने भाई, भाभी और भांजों से मिलने कैलिफोर्निया पहुंची हैं.
वहीं दूसरी ओर, स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में कृष्णा के सबसे बड़े प्रतिस्पर्द्धी कपिल शर्मा इन दिनों डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. जी हां, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिये टीवी पर कॉमेडी के किंग बन कर उभरे कपिल शर्मा के तारे इन दिनों गर्दिश में लग रहे हैं.
WHATT : दुश्मनी भुलाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपना नया कॉमेडी शो प्रमोट करने आयेंगे कृष्णा अभिषेक…?
यूं तो कपिल शर्मा कई सालों से दर्शकों को हंसाते आये हैं, उनके कई फैंस तो उन्हें देखकर ही खुश हो जातेहैं. लेकिन सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी में इन दिनों टेंशन ही टेंशन है.
इस साल मार्च के महीने में साथी सुनील ग्राेवर के साथ एरोप्लेन में हुए झगड़े के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. उस घटना के बाद उनके शो की टीआरपी गिरी, चैनल ने उनकी फीस आधी कर दी, शो बंद करने की नौबत आ गयी, फिर किसी तरह उनका यह शो चल रहा है. इसी बीच शो की शूटिंग से ऐन पहले वह दो बार बेहोश हो चुके हैं.
दोहरी खुशी!! जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने कृष्णा-कश्मीरा, हुए सरोगेसी क्लब में शामिल
गौरतलब है कि बुधवार को कपिल शर्मा ‘मुबारकां’ की टीम के साथ शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गये. उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसवजहसे शो का शूट कैंसल करनापड़ा.
बतातेचलें कि इससे पहले कपिल ऐसे ही बेहोश हो चुके थे, जब उनके शो पर शाहरुख और अनुष्काअपनीआगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रोमोशन लिए पहुंचे थे. तब शाहरुख और अनुष्का को शो की शूटिंग किये बिना ही लौटना पड़ा था.
कपिल की ‘फैमिली’ तोड़कर कृष्णा अभिषेक ने बना ली #TheDramaCompany, देखें प्रोमो शूट की PIC
इस वाकये पर कई लोगों ने यहां तक टिप्पणी कर दी कि कपिल अनप्रोफेशनल हो गये हैं. यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने शो पर बार-बार बेहोश नहीं हो रहे हैं, वह ऐसा जान-बूझकर कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कपिल की बहन सामने आयीं हैं.
उन्होंने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा है कि कपिल के बार-बार शूट कैंसल करने से लोग उन्हें अनप्रोफेशनल कह रहे हैं लेकिन असल में ऐसा नहीं हैं. कपिल की बहन पूजा देवगन के हवाले से आ रहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों कपिल की हेल्थ सही नहीं चल रही है.
ये क्या! सुनील ग्रोवर ने बदला ठिकाना, कपिल शर्मा को छोड़ पहुंचे कृष्णा के पास…
वह अनप्रोफेशनल नहीं हैं. वे लगातार डिप्रेशन से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया. वह अपने काम का पूरा सम्मान करते हैं और शूट कैंसल करने पर कभी कोई सफाई भी नहीं देंगे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में