बॉलीवुड के सबसे हिट और पॉपुलर डायरेक्टर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ पिछले काफी समय से लगातार काफी चर्चित रहा है. इसकी सबसे खास बात है इसमें सेलिब्रिटीज की मौजूदगी और उनसे पूछे गये करण के बेबाक सवाल.
इन सवालों पर कई सितारे झेंप जाते हैं, तो कई ऐसे भी हैं जो खुले मन से प्रतिक्रिया देते हैं. ऐसे में जाहिर है करण जौहर से अधिकतर स्टार्स के बहुत अच्छे रिश्ते होते हैं, इसलिए वे काफी सहज भी महसूस करते हैं.
PHOTO : पहली बार बच्चों से दूर हुए करण जौहर, मिस किया तो पोस्ट की पहली तस्वीर, आपने देखी क्या?
लेकिन हाल में एक्टर रणबीर कपूर ने इस शो के बारे में एक बड़ी बात कह डाली है. एआईबी में रणबीर कहा है कि वह ‘कॉफी विद करण’ में जाते-जाते थक गये हैं. इस सीजन में वह नहीं जाना चाहते थे, लेकिन जबरदस्ती जाना पड़ा.
रणबीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि मैंने और अनुष्का ने प्लानिंग की थी कि पूरे बॉलीवुड को करण जौहर के शो में जाने से रोकेंगे.
रणबीर ने कहा कि हर किसी को करण के बारे में पता है कि वह इतना सहज महसूस करा देते हैं कि हर स्टार भूल जाता है कि उसे लाखों-करोड़ों लोग देख रहे हैं.
संजय दत्त की बायोपिक को लेकर रणबीर कपूर ने किया दिलचस्प खुलासा ?
उन्होंने कहा, पूरे साल हमारे बयानों पर चर्चा होती रहती है. करण जौहर हमें बुलाकर पैसे बनाते हैं और सवाल हमसे किया जाता है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि करण के इस शो में बॉलीवुड का लगभग हर मशहूर स्टार पहुंचा है. कई स्टार्स तो इसमें दो-दो, तीन-तीन बार पहुंच चुके हैं.
इस शो के सीजन 5 में रणबीर कपूर भी पहुंचे थे और उनके साथ रणवीर सिंह भी इस शो पर खास मेहमान थे.
#ADHMTeaser: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर जारी, क्या आपने देखा ?
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में