#She_Is_Back : #DhinchakPooja का नया VIDEO ”बापू दे दे थोड़ा कैश” #YouTube पर आया

अपनी अनूठी शैली में तरह-तरह के गाने बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करनेवाली ढिंचैक पूजा एक नये गाने के साथ लौट आयी है. जी हां, हाल ही में ढिंचैक पूजा ने एक और गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.... ढिंचैक पूजा के इस गाने के बोल हैं – ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:36 PM
feature

अपनी अनूठी शैली में तरह-तरह के गाने बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करनेवाली ढिंचैक पूजा एक नये गाने के साथ लौट आयी है. जी हां, हाल ही में ढिंचैक पूजा ने एक और गाना यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

ढिंचैक पूजा के इस गाने के बोल हैं – ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’. पूजा के फैंस के लिए थोड़े अफसोस की बात यह है कि यह सिर्फ लिरिकल वीडियो है. इसमें पूजा खुद कहीं नजर नहीं आयी हैं. केवल उनकी आवाज ही सुनायी देती है.

#WHATTT! #YouTube भी नहीं झेल पाया #Dhinchak_Pooja के बेसुरे गाने? कर दिया डिलीट…?

इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि ढिंचैक पूजा के यूट्यूब अकाउंट पर ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाना भी नजर आने लगा है.

बताते चलें कि कुछ समय पहले ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया था. पूजा के वीडियोज इस तरह डिलीट होने की कोई साफ वजह नहीं पता चल पायीथी.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपीराइट के चलते पूजा के सभी 12 गानों को इंटरनेट से हटा दिया गया था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर उनके वीडियो को हटा दियाथा.

OMG : हर माह इतना कमाती है #YouTube सेंसेशन #Dhinchak_Pooja…? देखें Popular VIDEOS

फिर भी पूजा ने हिम्‍मत नहीं हारी. उनका उत्साह कम नहीं हुआ. कुछ दिन पहले ही पूजा ने नये गाने के साथ वापस आने का वादा भी किया था.

बहरहाल, हर बार की तरह पूजा का यह नया गाना भी रातों-रात चर्चित हो गया. पूजा ने 24 जुलाई को यह गाना रिलीज किया और एक दिन में ही इसे 9 लाख 30 हजार से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया.

यह रहा गाना-

https://www.youtube.com/watch?v=Hh02qDqEtFQ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version