प्रियंका ने हाल ही में अपना एक नया गाना लांच किया है. इस एल्बम का टाइटल है ‘यंग एंड फ्री’. प्रियंका ने इस एल्बम को ऑस्ट्रेलियाई डीजे विल स्पार्क्स के साथ मिलकर रिलीज किया है.
गाना खुद प्रियंका ने लिखा है. प्रियंका चोपड़ा इससे पहले ‘इन माई सिटी’ और ‘एग्जॉटिक’जैसे हिट इंग्लिश अल्बम्स से धमाल मचा चुकी हैं.
Play it LOUD #YoungAndFree #OutNow pic.twitter.com/inr2Vr2iGs
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 11, 2017
मल्टी टैलेंटेड प्रियंका चोपड़ा ने बेमिसाल एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा, अपनी बेहतरीन सिंगिंग में भी पहचान बना ली है. यही नहीं, वह हॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरीज में भी अच्छा परफॉर्म कर रहीं हैं.
बहरहाल, अपने नये गाने के बारे में प्रियंका का कहना है कि इस गाने के बोल आजादी की जरूरत से प्रेरित हैं. बिलबोर्ड की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि गाना काफी सहजता से तैयार किया और यह सहजता उन्हें काफी अच्छी लगी.
प्रियंका ने साथ ही विल का आभार भी जताया. प्रियंका ने एक बयान में कहा, मैंने यह गाना अपनी जिंदगी के एक बेहद मुश्किल समय में लिखा था.
इसके बोल आजादी की जरूरत से जन्मे, उस आजादी का हम सबके लिए चाहे कोई भी मतलब हो. युवा होना और आजाद होना एक दिमागी स्थिति है, जिसे हमें इस अजीब सी दुनिया में बने रहने की खातिर तलाशने की जरूरत है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में