आशा भोंसले के लिए नैय्यर साहब ने कहा था – ”अबतक मैं जितनों से मिला वह सबसे बेहतरीन थी”

‘पिया तू अब तो आजा’ जैसा सेक्सी सॉन्ग हो, ‘ओ मेरे सोना रे सोना रे’ जैसा रोमांटिक सॉन्ग, ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ जैसा सैड सॉन्ग या फिर ‘इन आंखों की मस्ती के’ जैसी शानदार गजल आशा भोंसले की मधुर, मखमली, खनकती आवाज सबमें बेहतरीन लगती है और गाना सुनने के बाद लगता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 1:12 PM
an image

‘पिया तू अब तो आजा’ जैसा सेक्सी सॉन्ग हो, ‘ओ मेरे सोना रे सोना रे’ जैसा रोमांटिक सॉन्ग, ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ जैसा सैड सॉन्ग या फिर ‘इन आंखों की मस्ती के’ जैसी शानदार गजल आशा भोंसले की मधुर, मखमली, खनकती आवाज सबमें बेहतरीन लगती है और गाना सुनने के बाद लगता है कि इससे बेहतर इस गाने को कोई गा ही नहीं सकता था.

आशा भोंसले भारतीय सिने जगत की उन गायिकाओं में शुमार हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन आशा भोंसले का यह सफर बहुत सहज नहीं रहा है. आज उनका जन्मदिन है. आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर 1933 में तत्कालीन सांगली स्टेट (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी भाषा के क्लासिकल सिंगर और अभिनेता थे. जब वह नौ वर्ष की थीं, तो उनके पिता का देहांत हो गया. उसके बाद इनके संघर्ष की शुरुआत हुई. आशा भोंसले और उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने परिवार के भरण पोषण के लिए फिल्मों में गाना और अभिनय की शुरुआत की. आशा भोंसले ने 1943 में पहला गाना, जो मराठी फिल्म के लिए गाया था. हिंदी में उन्होंने पहला गाना 1948 में ‘सावन आया’गाया. हिंदी में पहला सोलो गाना गाया रात की रानी फिल्म के लिए जो 1949 में आयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version