संजय दत्त की बायोपिक अगले साल रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले संजय के प्रेम संबंधों की खूब चर्चा हो रही है. लेटेस्ट ट्रेंड की बात कहें, तो कहा जा रहा है कि संजय दत्त की शादी सदाबहार अभिनेत्री रेखा से गुपचुप तरीके से हुई थी. मीडिया में इस खबर पर चर्चा भी बहुत हुई हैं. संजय दत्त के बायोपिक से पहले ऐसी चर्चा भी चली थी कि संजय दत्त को माधुरी दीक्षित ने फोन करके अपने संबंधों को फिल्म में ना दिखाने की रिक्वेस्ट की थी. संजय दत्त के जीवन में कई महिलाएं आयीं, जिनके साथ उनके प्रेम संबंध रहे जिनमें प्रमुख हैं- टीना मुनीम, रिया पिल्लई, माधुरी दीक्षित,नादिया दुर्रानी और लीजा रे. लेकिन संजय दत्त ने शादी अमेरिकन बेस अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की, जिससे उनकी एक बेटी त्रिशला हैं, ऋचा शर्मा की मौत कैंसर के कारण हो गयी. उसके बाद उन्होंने मान्यता दत्त (असली नाम दिलनवाज शेख) से शादी कर ली. इनके दो जुड़वा बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और एक लड़की है.
संबंधित खबर
और खबरें