Bigg Boss 11: सलमान के खिलाफ जुबैर खान ने पुलिस थाने में कराई शिकायत दर्ज
नयी दिल्ली: ‘बिग बॉस’ में वीकेंड के वार में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. सलमान का गुस्सा एकबार फिर घर के कुछ सदस्यों पर जमकर बरसा. सलमान के निशाने पर सबसे पहले जुबैर खान आये जिन्हें दबंग खान ने उनके बिहेवियर के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई. जुबैर ने कथित तौर पर नींद की गोलियां खा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 1:31 PM
नयी दिल्ली: ‘बिग बॉस’ में वीकेंड के वार में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. सलमान का गुस्सा एकबार फिर घर के कुछ सदस्यों पर जमकर बरसा. सलमान के निशाने पर सबसे पहले जुबैर खान आये जिन्हें दबंग खान ने उनके बिहेवियर के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई. जुबैर ने कथित तौर पर नींद की गोलियां खा ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इसके बाद जनता के कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर से बेघर कर दिया गया.
लेकिन जुबैर को सलमान की सीख नागवार गुजरी और उन्होंने सलमान के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. जुबैर खान अपनी शिकायत में सलमान खान पर धमकाने का आरोप लगाया है. जुबैर ने आरोप लगाया है कि सलमान ने उनसे कहा है कि,’ तुझे इंडस्ट्री में काम नहीं दूंगा. तुझे मारूंगा.’
जुबैर ने मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है. इस तरह बिग बॉस के घर में चलने वाला ड्रामा पुलिस स्टेशन पहुंच गया है. सलमान खान ने शनिवार को कहा था कि ‘अगर तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं.’
दरअसल सलमान, जुबैर के बिहेवियर से खफा थे. घर में आते ही जुबैर खान, पुनीत शर्मा से भिड़ गये थे. इसके बाद उन्होंने से लड़ने वाले जुबैर खान ने अर्शी खान को गरीबों की राखी सावंत कह दिया था. इसके अलावा भी उन्होंने अर्शी खान पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. पहले ही दिन जुबैर खान की सपना चौधरी के साथ नोक-झोंक हो गई थी जिसके बाद सपना रो पड़ी थीं.