जब अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी के बीच रेखा ने खुद को माना ”दूसरी औरत”

रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की दास्तां बड़ी अजीब है. मामला कुछ-कुछ पति, पत्नी और ‘वो’ का है. हालांकि, अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी.... और जब ये दो अनजाने एक-दूसरे से मिले, उस समय जया और अमिताभ की शादी-शुदा जिंदगी धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 5:40 PM
an image

रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की दास्तां बड़ी अजीब है. मामला कुछ-कुछ पति, पत्नी और ‘वो’ का है. हालांकि, अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी.

और जब ये दो अनजाने एक-दूसरे से मिले, उस समय जया और अमिताभ की शादी-शुदा जिंदगी धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही थी. वर्ष 1978 आते-आते तो दोनों के रिश्ते की चर्चा आम हो चुकी थी. फिल्मफेयर और स्टारडस्ट जैसी फिल्मी मैगजीन इनके रोमांस की खबरों से अटे पड़े रहते थे.

इन खबरों से अमिताभ और रेखा पर क्या बीत रही थी ये तो वही जानें, लेकिन दोनों के रिश्तों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं थीं अमिताभ की पत्नी जया. बताया जाता है कि इन बातों को लेकर जया का कई बार अमिताभ से झगड़ा भी हुआ.

अमिताभ ने कभी रेखा के साथ किसी भी तरह के रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया था. दूसरी ओर, रेखा चाहती थीं कि अमिताभ लोगों के सामने इस रिश्ते को लेकर बात करें.

जानें, क्‍या है ‘एजलेस ब्‍यूटी’ रेखा की खूबसूरती का राज…?

यही नहीं, स्टारडस्ट मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा अमिताभ के साथ अपने रिश्ते की बात को आगे बढ़ाने के लिए बहाने ढूंढती थीं. शायद इसी क्रम में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची.

देखने वालों के लिए हैरत की बात यह थी कि तब रेखा किसी के साथ रिश्ते के बंधन में बंधी नहीं थीं, लेकिन फिल्मी पत्र-पत्रिकाओं में अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते की खबरें आम हो चली थीं. ऐसे में यही कयास लगाये जाने लगे थे कि रेखा की मांग में अमिताभ बच्चन के ही नाम का सिंदूर है.

स्टारडस्ट को दिये एक इंटरव्यू में रेखा ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि वह मां बनने वाली हैं. इसके बाद 1984 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिये एक अन्य इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की. उन्होंने कहा, किसी को इस बात की फिक्र नहीं है कि मैं क्या कहना चाहती हूं. मैं तो दूसरी औरत हूं ना!

ऐसी बातों से माता-पिता को भी शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसे कौन से माता-पिता हैं जो अपने शादीशुदा बेटे के अफेयर की बात पर शर्मिंदा नहीं होंगे. इमेज की बात है ना!

यही नहीं, रेखा ने बिना नाम लिये जया भादुड़ी पर भी शब्दों के तीर छोड़े.उन्होंनेकहा, दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है. कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीच कैसे रह सकता है जब वह जानता है कि वह दूसरे से प्यार करता है. मुझे यह फायदा नहीं मिल सकता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version