Bigg Boss 11: ये क्या! जल्लाद ने पलट दिया शो का इतिहास, किया ये काम…
बिग बॉस के 10 सीजन में जो नहीं हुआ, वह इस सीजन में जल्लाद ने कर दिखाया है. जल्लाद ने इस सीजन में कुछ ऐसा कर दिया है जिससे इस शो का पूरा इतिहास बदल गया. शो के होस्ट सलमान खान ने भी घर के सदस्यों को कहा कि उन्होंने उसके जल्लाद को बदल दिया. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:23 PM
बिग बॉस के 10 सीजन में जो नहीं हुआ, वह इस सीजन में जल्लाद ने कर दिखाया है. जल्लाद ने इस सीजन में कुछ ऐसा कर दिया है जिससे इस शो का पूरा इतिहास बदल गया. शो के होस्ट सलमान खान ने भी घर के सदस्यों को कहा कि उन्होंने उसके जल्लाद को बदल दिया. दरअसल ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में सलमान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें एक जोड़ी बनाई गई, एक लड़का और एक लड़की.
पहली जोड़ी के तौर पर आकाश ददलानी और बंदिगी की जोड़ी बनाई गई. इसके बाद सलमान आकाश को लेकर कुछ सवाल पूछते और अगर बंदिगी उस सवाल का न में जवाब देती तो जल्लाद उसकी वैक्सिंग करते. सलमान ने सवाल पूछा, बंदिगी ने न में जवाब दिया, इसके बाद सलमान के जल्लाद आकाश की वैक्सिंग करने लगे.
Jallad finally laughs, it's true! For the first time ever in the history of Bigg Boss, the waxing task had Jallad in splits! #BB11pic.twitter.com/vyYqO4P9Th
इस दौरान आकाश चिल्लाने लगे. उनका ये रूप जल्लाद को खूब पसंद आया और जल्लाद जोर-जोर से हंसने लगा. दरअसल बिग बॉस के घर में जल्लाद की भूमिका निभानेवाले इस शख्स को कभी हंसते हुए नहीं देखा गया था. लेकिन पहली बार वे दिल खोलकर हंसते नजर आये. सलमान भी पिछले सीजन्स में कई बार स्टेज पर जल्लाद को हंसाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन कभी उनके चेहरे पर स्माइल तक नहीं आई.