”ये है मोहब्बतें” फेम करण पटेल को गले नहीं उतर रही हीना खान की ये हरकतें, वीडियो
‘बिग बॉस 11’ में जैसे-जैसे सदस्यों की संख्या कम होता जा रही है, उनका असली चेहरा भी सामने आता जा रहा है. इस समय घर के अंदर और बाहर हीना खान विलेन नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. टीवी जगत के कुछ लोग इनका पक्ष में हैं तो […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 4:19 PM
‘बिग बॉस 11’ में जैसे-जैसे सदस्यों की संख्या कम होता जा रही है, उनका असली चेहरा भी सामने आता जा रहा है. इस समय घर के अंदर और बाहर हीना खान विलेन नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. टीवी जगत के कुछ लोग इनका पक्ष में हैं तो कुछ उन्हें ‘ड्रामाक्वीन’ बता रहे हैं. ऐसे में हमेशा टीआरपी की रेस में आगे रहनेवाले टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ की लीड एक्टर करण पटेल को हीना की हरकतें गले नहीं उतर रही है.
करण ने दो वीडियो शेयर किये है जिससे यह तो साफ है कि हीना जो कहती हैं वह वास्तव में वैसा नहीं करती हैं. इन वीडियोज को देखकर साफ पता चलता है कि हीना ने कई बार घर में झूठ बोला है. इससे पहले भी करण ने हीना को लेकर ट्वीट किया था जिसके उन्हें कई यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
What u see here are #Facts and are not #Disrespect to Anyone. And for those over educated illetrates, what u see here is called #TheTruth and #NotTrolling so just because u dont have a strong comeback dont make it an issue about Respect. … https://t.co/WgsVNDP8eT
करण ने ट्वीट किया था,’ वह जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात-बात पर थैक्यू गॉड अलापती है, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि #ये घटियापन क्या कहलाता है # कितना गंदा खेलोगी मैडम, #भोली सूरत गंदी नीयत.’ ट्रोल होने के बाद करण ने कहा था कि अपने फेवरेट का सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन मैं फिर भी इसका जवाब दूंगा.
इस हफ्ते हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी घर से बेघर हो गईं हैं. जिसकी एक वजह हीना खान को माना जा रहा है. हिना खान के बहकावे में आने की वजह से सपना ने टॉस्क के दौरान कई बातों पर गलत स्टैंड लिया.