Big Boss : सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
नयी दिल्ली : बिग बॉस की सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है आैर वह यह कि पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हाल ही में आयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. खबरों के अनुसार, अर्शी ने कुछ समय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 6:41 PM
नयी दिल्ली : बिग बॉस की सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है आैर वह यह कि पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हाल ही में आयी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. खबरों के अनुसार, अर्शी ने कुछ समय पहले अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद जालंधर में एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था. वह केस अभी तक चल रहा है और अर्शी पिछले 3 महीनों से केस की किसी भी सुनवाई में नहीं गयी हैं, जिस वजह से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, जालंधर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह बिग बॉस के घर जाकर अर्शी खान को गिरफ्तार करे. खबरों के अनुसार, अर्शी के पब्लिशिस्ट ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से 15 जनवरी 2018 तक स्टे ऑर्डर ले लिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जालंधर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. मैं बीमार था, इसलिए वहां जा नहीं पाया और सभी जानते हैं कि अर्शी बिग बॉस के घर में हैं, तो वह बिल्कुल नहीं आ सकतीं.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमने कोर्ट के सामने सबूत पेश किया कि अर्शी बिग बॉस के घर में है. ये प्रूफ देखने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट पर 15 जनवरी तक रोक लगा दिया है. हालांकि, गिरफ्तारी वारंट को रद्द नहीं किया है. 15 जनवरी, 2018 के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवार्इ कर सकती है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, बिग बॉस के घर में विवादों में रहने वाली अर्शी खान घर में आने से पहले भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. चाहे वह शाहिद अफरीदी के साथ रिश्ते की बात हो या अपने शरीर पर भारत और पाकिस्तान का झंडा पेंट करने की.