Bigg Boss 11: क्‍या सच हो जायेगी विकास गुप्‍ता की भविष्‍यवाणी…!

बिग बॉस 11 अपने आखिरी सप्‍ताह में है. घर में पांच सदस्‍य शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी मौजूद हैं. सलमान खान ने भी घोषणा कर दी कि शो का फिनाले 14 जनवरी 2018 को होगा. सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 12:15 PM
an image

बिग बॉस 11 अपने आखिरी सप्‍ताह में है. घर में पांच सदस्‍य शिल्‍पा शिंदे, हीना खान, विकास गुप्‍ता, पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी मौजूद हैं. सलमान खान ने भी घोषणा कर दी कि शो का फिनाले 14 जनवरी 2018 को होगा. सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा. पिछले दिनों शो से बाहर हो चुके कंटेस्‍टेंट लव त्‍यागी शो में कहते दिखे थे कि शिल्‍पा शिंदे शो जीत सकती हैं. वहीं घर के मास्‍टरमाइंड विकास ने भी इस ओर इशारा किया है!

पिछले दिनों घर में एक टास्‍क हुआ था जिसमें बिग बॉस ने घरवालों को आपसी सह‍मति से रैकिंग करने के लिए कहा था. लेकिन घरवालों के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद आकाश यह कहकर नंबर वन पर खड़े हो गये थे वो नंबर वन हैं.

ले‍किन वीकेंड के वार में सलमान ने इस टास्‍क को दोबारा दोहराया. उन्‍होंने विकास गुप्‍ता बताने के लिए कहा कि उनके हिसाब से कहा कि वो किसे कौन से रैंक पर देखते हैं? विकास ने नंबर 1 पर शिल्‍पा को रखा, खुद को नंबर 2 पर और हीना को नंबर 3 पर, इसके बाद उन्‍होंने लव, आकाश और पुनीश को नंबर दिया. हालांकि अब लव बाहर हो गये हैं.

दरअसल विकास को घर के मास्‍टरमाइंड कहा जाता है. कई बार टास्‍क के दौरान उनका सिक्‍का ऐसा चला है कि गेम उनके पाले में ही आया है. इस सीजन में विकास गुप्‍ता ने ही ज्‍यादातर यह तय किया है कि घर में कौन कैप्‍टन बनेगा और कौन टास्‍क जीतेगा. ऐसे में विकास, शिल्‍पा को वे नंबर वन पर देखते हैं. वहीं लव को भी यह सुनते हुए कहा गया था कि शिल्‍पा यह शो जीत सकती हैं, उनकी फैन फ्लोविंग बहुत ज्‍यादा है. अब देखना दिलचस्‍प होगा क्‍या विकास की भविष्‍यवाणी सच होती या नहीं ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version