तुर्की के पाकिस्तान समर्थित बदमाश समूह अयिलदिज टिम ने बच्चन के हैंडल का नाम बदलकर JuniorBachchan से JuniorBachchana कर दिया है. ट्विटर सपोर्ट ने उनके हैंडल पर ट्वीट किया है कि टीम इस मुद्दे के समाधान में लगी है. टीम प्रभावित अकाउंटधारकों से सीधा संवाद करेगी.
इसे भी पढ़ें : अनुपम खेर, किरण बेदी व राम माधव का ट्वीटर एकाउंट हैक
गौरतलब है कि मंगलवार को पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा महासचिव राम माधव व राज्यसभा सदस्य स्वप्न दास गुप्ता के ट्वीटर खातों को हैक कर लिया गया. तुर्की स्थित पाकिस्तान समर्थक साइबर समूह आइलदिज टिम ने इन हस्तियों के सोशल मीडिया खातों में सेंधमारी की है.
अनुपम खेर ने अकाउंट हैक होने की जानकारी मीडिया से भी साझा किया. उन्होंने बताया, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी मुझे इंडिया से मेरे दोस्तों ने दी. मैं इस समय लॉस एंजिलिस में हूं और अभी इस समय रात के 1 बज रहे हैं. मैंने अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी ट्विटर इंडिया को दे दी है.