मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक में 11,000 करोड़ के घोटाले के बाद से नीरव मोदी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है. वहीं नीरव मोदी की कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी से सारे करार तोड़ने की घोषणा की है. प्रियंका चोपड़ा के स्पोक्सपर्सन ने कहा है, नीरव मोदी पर पीएनबी घोटाले के मामले में लगे सभी आरोपों के बाद प्रियंका चोपड़ा ने तय किया है कि वे नीरव मोदी से अपने सभी कॉन्ट्रेक्ट खत्म करेंगी. 2017 में प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी ब्रैंड के लिए ग्लोबल एम्बेसडर बनी थीं. उन्होंने नीरव के लिए कई एड किए. एक चर्चित एड में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं.
संबंधित खबर
और खबरें