क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी एक समय में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से ज्यादा डिमांड में थीं और इसलिए उन्होंने रजनी से ज्यादा फीस ली. जी हां, वर्ष 1976 में आयी फिल्म ‘मोन्द्रु मुदिचू’ में श्रीदेवी ने रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी.
गौरतलब है कि शनिवार देर रात दुबई में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी निधन हो गया था. वह वहां एक पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. अब तक अभिनेत्री की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
इस बीच फैंस अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को याद कर रहे हैं. वहीं, श्रीदेवी से जुड़ी कई बातें भी सामने आ रही हैं जिसमें उनकी पहली फिल्म की फीस भी शामिल है.
कुछ साल पहले श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ जोरदार वापसी की थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद श्रीदेवी जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज के शो में गयी थीं, जहां पर खुद श्रीदेवी ने बताया था कि बतौरअभिनेत्री वर्ष 1976 में आयी उनकी पहली फिल्म ‘मोन्द्रु मुदिचू’ में उन्हें रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी.
श्रीदेवी ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5000 रुपये, रजनीकांत को 2000 रुपये और कमल हासन को 30000 रुपये मिले थे.
बताते चलें कि उस समय रजनीकांत फिल्मी दुनिया में नये थे और बतौर मुख्य अभिनेत्री श्रीदेवी की यह पहली फिल्मथी. हालांकि, वह बचपन से ही फिल्मों सक्रिय रही थीं. वहीं, वहीं कमस हासन तब तक काफी मशहूर हो चुके थे.
बहरहाल ताजा खबर के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ हैकि श्रीदेवी की मौत बाथ टब में डूबने से हुई थी. यूएइ के गल्फ न्यूज के हवाले से चल रही खबरों के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है.
गल्फ न्यूज के मुताबिक, श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा मिली है. अल्कोहल के असर से श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ गया और वह बाथटब में गिर गयी. फिर वह बाथटब से निकल नहीं पायी और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में