PHOTOS : नये शो में इस नयी वैनिटी वैन से टीवी पर लौटेंगे कपिल शर्मा…!

पिछले साल विवादों में छाये रहे कॉ‍मेडियन कपि‍ल शर्मा जल्द ही सोनी टीवी पर वापसी कर रहे हैं. कपि‍ल के शो का प्रोमो लॉन्च हो चुका है.... सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ होली के दिन कपि‍ल ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 10:18 AM
an image

पिछले साल विवादों में छाये रहे कॉ‍मेडियन कपि‍ल शर्मा जल्द ही सोनी टीवी पर वापसी कर रहे हैं. कपि‍ल के शो का प्रोमो लॉन्च हो चुका है.

सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ होली के दिन कपि‍ल ने अपने फैंस के साथअपनी नयी वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर की हैं. कपि‍ल की वैनिटी सोशल मीडिया पर छायी हुई है.

सेलिब्रिटीज के लिए गाड़ियां डिजाइन करनेवाले दिलीप छाबड़ियाने इस वैनिटी वैन को कपिल शर्मा के लिए खासतौर से ड‍िजाइन कियाहै. अंदर और बाहर से इस वैनिटी को काफी लग्जरियस लुकदियागया है.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा सोनी चैनल पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं.यह शो रियलिटी शो केप्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

अपने नये शो के पहले हिस्से में कपिल अपनी कॉमेडी से लोगों को का हंसा-हंसा कर लोटपोट करेंगे तो इस शो के दूसरे हिस्से में खेल भी खिलायेंगे. इस शो मेंप्रतिभागियों को कार सहित कई तरह के ईनाम जीतने का मौका मिलेगा.

बतातेचलें कि कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले 16 मार्च, 2017 को मेलबर्न से लौट रहे कपिल शर्मा नेअपने टीम मेंबर्स और फ्लाइट में बैठे लोगों के साथ बदसलूकी की थी.

बताया जाता है कि जब एयर होस्टेस ने कपिल को ड्रिंक्स सर्व करनेसे मना किया, तो उन्होंने फ्लाइट में हंगामा किया.

शो में मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो कपिल ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की, फिर उन पर सरेआम हाथ तक उठा दिया था.

इस वाकये ने जब सुर्खियां बटोरीं, तो कपिल ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर से माफी मांगी. लेकिन सुनील ने यह कहकर माफ करने से इनकार कर दिया था कि 350 लोगों के बीच बेइज्जत करने के बाद सॉरी बोलने काकोई मतलब नहीं.

सुनील ने बड़े तीखे शब्दों में कपिल को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनायी. इसके बाद वह सेट पर नहीं लौटे.

सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा ने भी ‘द कपिल शर्मा शो’ से किनारा कर लिया था. इससे शो की टीआरपी बुरी तरह से गिर गयी थी, जिससे आगे चलकर इसे बंद करना पड़ा था.

इसके बाद ब्लड प्रेशर, गुस्सा, डिप्रेशन और नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबिलिटेशन सेंटरकी मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गयी.

बहरहाल, अब नये शो के प्रोमो में कपिल जोश से भरपूर और रिलैक्स्ड नजर आ रहे हैं. वैसे कपिल के नये टीवी प्रोजेक्ट में उनके पुराने साथी होंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है लेकिन कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version